वाराणसी. PM Narendra Modi Varanasi Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में करीब 2900 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले वाराणसी रेल इंजन कारखाना में डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन बनाए गए लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाई. यहां पीएम मोदी ने काम कर रहे दिव्यांग कर्मियों से भी मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी संत रविदास की जन्मस्थली पहुंचे. जहां उन्होंने संत रविदास की जन्मस्थली को विकसित करने के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी.
संत रविदास जंयती के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने पूजा अर्चना भी की. जिसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए संत रविदास के दोहे के जरिए जीवन जीने का सलीका बताया. उसके बाद पीएम मोदी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की नवनिर्मित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मेक इन इंडिया का माखौल उड़ाने वाले विपक्षी नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बिना नाम लिए तंज कसा.
पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत किए गये इस काम ने एक बार फिर दुनिया में भारतीय वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग क्षमता का लोहा मनवाया है. इस प्रयोग के सफल हो जाने के बाद भारतीय रेलवे को और सशक्त बनाने, क्षमता और रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने आगे सवालिया लहजे में कहा कि दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में बनी पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन, वंदे-भारत एक्सप्रेस को कुछ लोगों द्वारा जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, उसका मजाक उड़ाया जा रहा है, वो बहुत दुखद है. क्या वन्दे भारत ट्रेन बनाने वाले इंजीनियर और टेक्नीशियन को अपमानित करना उचित है?
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि इस योजना में कहां चूक रह गई, उसे तलाशने की जरूरत है. राहुल ने यह बयान वंदे भारत ट्रेन के इंजन को फेल हो जाने के बाद दिया था. जिसपर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी करारा हमला बोला था. आज पीएम मोदी ने एक बार फिर राहुल पर तंज कसा. साथ ही अपने इंजीनियरों की पीठ थपथपाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए वाराणसी में प्रशासन काफी सख्त रही. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. विकास परियोजनाओं के शिलन्यास और लोकार्पण के लिए काशी में पीएम मोदी को जहां-जहां भी जाना था, वहां पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात रहे. बताते चले कि 2014 की लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की थी. जिसके बाद से पीएम वाराणसी के दौरे पर कई बार आ चुके है. अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनावी मैदान में होंगे.
यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के लाइव अपडेट्स PM Narendra Modi Varanasi Live Updates:
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…