Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi in Tonk: राजस्थान के टोंक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- लड़ाई कश्मीर के लिए, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं

PM Narendra Modi in Tonk: राजस्थान के टोंक में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- लड़ाई कश्मीर के लिए, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं

PM Narendra Modi in Tonk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोंक में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इन दौरान पुलवामा हमले के बारे में भी बात की. उन्होंने शहीदों को नमन किया और पाकिस्तान से आयात बंद करने पर कहा कि आतंकियों का दाना पानी बंद कर रहा हूं.

Advertisement
PM Narendra Modi in Tonk
  • February 23, 2019 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

टोंक. राजस्थान के टोंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पुलवामा हमले की निंदा की और हमले में शहीद जवानों को नमन किया. उन्होंने कहा कि वो इस आतंकी हमले का बदला लेंगे. उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा, ‘टोंक और सवाई माधोपुर की धरती से सबसे पहले मैं पुलवामा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं. मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके पूरे परिवार को कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से फिर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

जवानों के लिए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक बड़े गुनहगार को वहां पहुंचा दिया, जहां उसकी जगह है. दुनिया की हर बड़ी संस्था आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट है.’ उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा. आपका ये प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है.’

उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कहा, ‘दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी. आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही. ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं. ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है, हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. मानवता के दुश्मनों के खिलाफ है. हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है.’

पीएम मोदी ने पाकिस्तान का पक्ष करने वालों पर कहा, ‘आज प्रत्येक हिंदुस्तानी देश की सेना के साथ है, देश की भावनाओं के साथ है. लेकिन मुझे मुट्ठी भर उन लोगों पर अफसोस होता है, जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं, कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओ. ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंक के सपरस्तों को जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखा पाए. ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न ही देश के किसान के.’

उन्होंने पुलवामा पर पाकिस्तान सरकार के रुख पर बोला, ‘पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फोन करके बधाई दी थी और कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े. उन्होंने कहा की मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, कभी झूठ नहीं बोलता. सर कटा सकता हूं . आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक्त है.’

पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के बाद देश के कई राज्यों में कश्मीरियों पर हुए हमलों पर कहा, ‘पिछले दिनों कहां क्या हुआ, घटना छोटी थी की बड़ी थी, कश्मीरी बच्चों के साथ हिंदुस्तान के किसी कोने में क्या हुआ क्या नहीं हुआ, मुद्दा ये नहीं है. इस देश में ऐसा होना नहीं चाहिए.’

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘क्या वादे के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी हुई? क्या बड़ी-बड़ी बातें करने वालों ने अपना वादा निभाया? देश के किसानों से विश्वासघात करने का इनका तरीका, अब पूरी तरह खुलकर सामने आ गया है. हमारी सरकार ने वर्षों से लटकी ‘वन रैंक-वन पेंशन’ योजना को लागू किया और 20 लाख पूर्व फौजियों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए एरियर के रूप में दे भी दिए. ये काम भी इसलिए हुआ, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है. साढ़े चार वर्ष पहले अनेक कामों पर सिर्फ चर्चा होती थी, अब इन कामों के जमीन पर उतरने से विश्वास जगा है कि मोदी है तो मुमकिन है.’

PM Narendra Modi in Delhi: 190 देशों से आए प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- अर्द्धकुंभ ऐसा है तो कुंभ कैसा होगा

PM Narendra Modi in Delhi: ईटी ग्लोबल बिजनस समिट में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 2014 से पहले था सबसे ज्यादा, तेज और अनोखा भ्रष्टाचार करने का मुकाबला

Tags

Advertisement