नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले आंध्र प्रदेश के गुंटूर में सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में प्रधानमंत्री तमिलनाडु पहुंचेंगे. वहां दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर तिरूपुरा में रैली को संबोधित करेंगे.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का शाम 6 बजकर 30 मिनट पर कर्नाटक के रायचुर में जनसभा में पहुंचेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी लगातार देश के विभिन्न स्थानों पर दौरे कर जनसभा कर रहे हैं. शनिवार को भी मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर थे, उन्होंने असम और त्रिपुरा में रैलियों को संबोधित किया था.
वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध करने की घोषणा की है. हाल ही में टी़डीपी एनडीए से अलग हो गई थी. अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. टीडीपी के एनडीए से अलग होने के बाद पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश में यह पहला दौरा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिवसीय दक्षिण भारत यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू और कर्नाटक में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम के दौरे से क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है. तीनों राज्यों की भाजपा इकाइयों ने प्रधानमंत्री के दौरे की पूरी तैयारियां कर ली हैं.
लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान एक बार फिर से सुर्खियों…
Bumrah Injury IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की स्थिति को लेकर लेटेस्ट अपडेट मिला है.…
उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के तीन…
AI इजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले…
Journalist Death In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक युवा पत्रकार की हत्या कर दी…
मणिपुर में हिंसा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जैसे ही हलात…