सिलवासा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादरा नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में दौरे पर हैं. दादरा नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश है. यहां प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं की आधारशीला रखी. यहां सायली में प्रधानमंत्री ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी. इस अस्पताल से दादरा नगर हवेली के अलावा दमन दीव में भी स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा. दमन और दादरा एवं नगर हवेली में प्रधानमंत्री ने एम-आरोग्य एप और डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन से ठोस कचरे के निपटान से जुड़ी परियोजना की शुरूआत की.
यहां प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सबका साथ-सबका विकास के मंत्र से चल रही केंद्र सरकार विकास की पंच धारा के लिए पूरी तरह समर्पित है. ये पंच धारा है बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई. यही पंच धारा हमारे लिए विकास का राजमार्ग है. आज दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली, दोनों केंद्र शासित प्रदेश खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर चुके हैं. आज यहां हर घर में गैस कनेक्शन है और आज यहां के सभी घरों में बिजली और पानी का कनेक्शन है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनके मूल में सबका साथ और सबका विकास है जबकि जिस दल ने दशकों तक देश में सरकार चलाई वो हर काम में अपनी या अपने परिवार की संभावनाएं देखता था और यही कारण है कि वहां काम से ज्यादा नाम पर जोर दिया गया. पिछली सरकार ने पांच साल में 25 लाख घर बनाए और हमारी सरकार ने 1.25 करोड़. हमारी सरकार ने नाम की जगह काम पर ध्यान दिया हैं. इससे साफ पता चलता हैं कि हमारी नीयत देश के विकास की हैं एक परिवार के विकास की नहीं.’
उत्तर प्रदेश में हुए विपक्ष के गठबंधन और आज हो रही पश्चिम बंगाल में विपक्ष की एकजुटता रैली पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ये महागठबंधन सिर्फ मोदी के खिलाफ ही नहीं, ये देश की जनता के खिलाफ हैं. कुछ लोग खुद को बचाने के लिए सहारा ढूंढ रहें है और मैं देश को आगे ले जाने के लिए सबका साथ – सबका विकास के मंत्र को लेकर निकल पड़ा हूं. पश्चिम बंगाल में भाजपा का केवल एक विधायक हैं लेकिन वहां भाजपा के विरोध में देश के सारे दल इकट्ठा हो गए हैं, क्योंकि हम सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं इसलिए हमारे एक विधायक से भी ये लोग डर गए हैं.’
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…