नई दिल्ली. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दक्षिण कोरिया दौरे के लिए देश की राजधानी सियोल पहुंचे. यहां उन्होंने कोरिया स्टार्ट-अप हब लॉन्च किया. इस दौरान प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिया में भारतीय मूल के लोगों से भी मिले. साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी के जीवन काल में ग्लोबल वार्मिंग या क्लाइमेट चेंज की बात नहीं होती थी लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा जीवन जिया और कहा कि हमें भावी पीढ़ी का अधिकार छीनने का हक नहीं है. हमें प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.बापू के विचारों और आदर्शों में आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन के खतरे को दूर करने में हमारी मदद करने की शक्ति है.’
उन्होंने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है जिसकी वजह से यहां बिजनेस को लेकर अपार संभावनाएं हैं. ह्यूंदै, सैमसंग, एलजी जैसे ब्रैंड भारत में सबसे विश्वसनीय ब्रैंड्स में शामिल हैं.’ उन्होंने भारत के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग में हम 76वें पायदान से 65वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इस समय 99 प्रतिशत हाउस होल्ड के पास खुद का बैंक अकाउंट है.’
उन्होंने कहा, ‘भारत संभावनाओं की भूमि के तौर पर उभरा है. जब हम भारतीय सपने को साकार करने की दिशा में काम करते हैं, हम समान विचार वाले सहयोगियों की तलाश करते हैं, हम दक्षिण कोरिया को वास्तव में स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखते हैं. भारत के अलावा दुनिया में ऐसी कोई बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं है जो साल दर साल 7 प्रतिशत की दर से विकास कर रहा हो.’
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम करार होने की संभावनाएं हैं. शुक्रवार को सियोल में उन्हें सियोल शआंति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार उन्हें आर्थिक सहयोग और अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है.
सियोल शांति पुरस्कार दुनियाभर की उन हस्तियों को दिया जाता है जो शांति और जन सम्मान के लिए काम करती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को मोदीनॉमिक्स, मोदी सिद्धांत और एक्ट ईस्ट पॉलिसी दी जिसके लिए उन्हें इस पुरस्कार ने नवाजा जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. साथ ही वो दक्षिण कोरिया के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात करेंगे.
पीएम मोदी की ये यात्रा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम मानी जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और ‘लुक ईस्ट नीति’ में नया आयाम जुड़ेगा. यात्रा पर निकलने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी और कहा था कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है. बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी जरूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं. दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्टार्ट अप इंडिया का महत्वपूर्ण साझीदार है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…