सियोल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे के लिए दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियोल में कोरिया स्टार्ट-अप हब लॉन्च किया और साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया. वहीं शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दक्षिण कोरिया की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. उन्हें सियोल शांति पुरस्कार दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति पुरस्कार लेने के बाद संबोधन में कहा, ‘आज सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान का विषय है. मैं यह सम्मान अपनी निजी उपलब्धियों के तौर पर नहीं बल्कि भारत की जनता के लिए कोरियाई जनता की सद्भावना और स्नेह के प्रतीक के तौर पर स्वीकार करता हूं. ये भारत के लोगों के लिए है. भारत ने 5 साल में 1.3 अरब लोगों की मेहनत से ये मुकाम पाया है. आज इस सम्मान के साथ जो राशि सम्मान निधि के रूप में मिली है वो मैं नमामि गंगे को समर्पित करता हूँ.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद, राष्ट्रपति मून के संवेदना और समर्थन के संदेश के लिए हम उनके आभारी हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ अपने द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समन्वय को और अधिक मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज भारत के गृह मंत्रालय और कोरिया की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के बीच संपन्न हुआ एमओयू हमारे आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और आगे बढ़ाएगा और अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय भी बातों से आगे बढ़ कर, इस समस्या के विरोध में एकजुट हो कर कार्यवाही करें.’
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई. उन्होंने कहा, ‘मैंने अनुभव किया है कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और कोरिया की नई दक्षिणी पॉलिसी का तालमेल हमारी स्पेशल स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप को मजबूती देने का प्लेटफॉर्म दे रहा है. इंडो-पैसिफिक के संबंध में भारत का विजन समावेशिता, आसियान की केन्द्रीयता और साझी समृद्धि पर विशेष जोर देता है. हमारी बढ़ती साझेदारी में रक्षा क्षेत्र की अहम भूमिका है. इसका उदहारण भारतीय थल सेना में के-9 वज्र आर्टिलरी गन के शामिल होने में देखा जा सकता है. रक्षा उत्पादन में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए हमने डिफेंस टेक्नोलॉजी और को-प्रोडक्शन पर एक रोडमैप बनाने के लिए भी सहमति की है.’
उन्होंने फर्स्ट लेडी किम के भारत दौरे पर कहा, ‘पिछले वर्ष अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव महोत्सव में फर्स्ट लेडी किम की मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी हमारे लिए सम्मान का विषय था. उनकी यात्रा से हजारों वर्षों के हमारे सांस्कृतिक संबंधों पर एक नया प्रकाश पड़ा, और नई पीढ़ी में उत्सुकता और जागरूकता का वातावरण बना.’ इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले पर भी बात की.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…