जयपुर. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दौरे पर राजस्थान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर जयपुर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. इस घटना के समय पीएम मोदी जयपुर एयरपोर्ट से टोंक रैली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. उड़ने के बाद अचानक हेलीकॉप्टर हवा में डगमगाने लगा. मौके की नजाकत को भांपते हुए पायलट ने वापस लैंड कर दिया. जिसके बाद पीएम मोदी दूसरे हेलीकॉप्टर से रैली के लिए रवाना हो गए.
गौरतलब है कि शनिवार दोपहर एक बजे पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से उन्हें टोंक के लिए रवाना होना था. स्थानीय लोगों के अनुसार, हेलीकॉप्टर 5-6 फीट ऊपर जाते ही डगमगाने लगा. समय रहते ही पायलट ने हेलीकॉप्टर को वापस लैंड कर दिया. जिसके बाद तकनीकी टीम हेलीकॉप्टर की जांच में जुट गई. हालांकि पीएम मोदी दूसरे हेलीकॉप्टर से टोंक के लिए निकल गए.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर हैं. जहां टोंक में उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को नमन किया. वहीं पाकिस्तान का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों का ये प्रधानसेवक पूरे विश्व में आतंकियों का दाना-पानी बंद करने के लिए जुटा हुआ है. जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगे, जब तक दुनिया में शांति संभव नहीं है. इस फैक्ट्रियों पर ताला लगाना, मेरे हिस्से में ही लिखा है. अगर ऐसा है तो यही सही.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…