नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने क्वाड समिट में हिस्सा लिया। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज मौजूद रहे. क्वाड की बैठक में भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान, भारत का आपसी विश्वास और दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा दे रहा है। क्वाड से पहले अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा क्वाड ग्रुप ने बहुत ही कम समय में ग्लोबल लेवल पर एक महत्वपूर्ण जगह बनाई है।
क्वाड मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने सबसे पहले रूस-यूक्रैन का मुद्दा उठाया। वह बोले कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यह यूरोपियन मुद्दा नहीं है बल्कि ग्लोबल इशू है। रूस ने यूक्रेन पर गेहूं निर्यात करने से पाबंदी लगा दी है इससे ग्लोबल फूड क्राइसिस खड़ा हो गया है। रूस इस जंग को जितना लंबा खींचेगा यूएस अपने पार्टनर्स का उतना ही सहयोग करेगा।
नरेंद्र मोदी ने क्वाड मीटिंग में कहा कि उन्हें दोस्तों के बीच आकर खुशी हुई। मोदी ने आगे ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथोनी अल्बनीस को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि क्वाड ने कमबख्त दुनिया में प्रसिद्धि हासिल की है।
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…