PM Narendra Modi In Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 29 सितंबर को अपने 57वें और मोदी सरकार 2.0 के चौथे रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देशवासियों को संबोदित किया. इस दौरान उन्होंने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का जिक्र करते हुए उन्हें पूरे देश का प्रेरणास्रोत बताया. इसके साथ ही उन्होंने रूस के टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव का जिक्र करते हुए कहा कि यूएस ओपन 2019 में राफेल नडाल ने हारने के बावजूद उनका खेल काबिलेतारीफ रहा. पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 2 अक्टूबर को देशभर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान और ई-सिगरेट के इस्तेमाल को रोकने समेत अन्य अपीलें कीं. जानें पीएम मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा.
नई दिल्ली. PM Narendra Modi In Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 29 सितंबर को अपने दूसरे कार्यकाल में चौथी बार रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने देशवासियों की नवरात्रि 2019 की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में स्वरकोकिला लता मंगेशकर भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि लता दी पूरे देश के लिए प्रेरणा और मेरी बड़ी दीदी जैसी हैं.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अमेरिका जाने से पहले मेरी लता मंगेशकर दी से बातचीत हुई. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रूस के टेनिस प्लेयर डेनिल मेदवेदेव का जिक्र करते हुए कहा कि बीते दिनों यूएस ओपन में डेनिल ने काबिलेतारीफ खेला. यूएस ओपन 2019 में जीतने वाले की विनम्रता और हारने वाले का गजब जोश दिखा.
PM Modi in #MannKiBaat : There would hardly be anyone who does not show utmost regard for Lata Mangeshkar ji. She is elder to most of us and has been witness to different eras in the country. We address her as 'didi'. She turns 90 today. pic.twitter.com/aGBg67I4Kf
— ANI (@ANI) September 29, 2019
PM Modi in #MannKiBaat: It is a matter of pride for every Indian that on this 13th October, His Holiness Pope Francis will declare Sister Mariam Thresia(founder of the Congregation of the Holy Family) a saint. I pay my tributes to Sister Thresia pic.twitter.com/IFnvWClkXe
— ANI (@ANI) September 29, 2019
पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को आने वाले त्योहार की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दीपावली के मौके पर किसी के घरों में अंधेरा क्यों रहता है, सब खुश क्यों नहीं रह सकते. पीएम मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बारे में कहा कि ई-सिगरेट स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह है. इसके साथ ही उन्होंने प्लास्टिक बैन की अपनी बात दोहराते हुए कहा कि पर्यावरण और लोगों की भलाई के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक की आदतें छोड़नी होगी, तभी हम आने वाला भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं. उन्होने देशवासियों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाएं.
PM Narendra Modi: There is very little awareness among people about e-cigarettes. They are completely unaware of its danger and for this reason sometimes e-cigarettes find their way into homes out of curiosity. https://t.co/xi7zWbN2Qf
— ANI (@ANI) September 29, 2019
पीएम मोदी ने अपने 57वें मन की बात में लोगों से अपील की कि वे महात्मा गांधी यानी बापू की 150वीं जयंती पर स्वच्छता का संकल्प लें. दरअसल, आने वाले 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. इस अवसर पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अगले मन की बात कार्यक्रम में वह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जिक्र करेंगे. पीएम मोदी ने देशवासियों को आने वाले त्योहार की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
PM Modi in #MannKiBaat: On one hand, when we experience the ‘Delivery In’ of sweets, &gifts, let us think for a moment on the process of ‘Delivery Out’. At least in our homes, items that are in excess & thus, not required anymore, could be allocated for ‘Delivery Out.' pic.twitter.com/UbPsY3yvHp
— ANI (@ANI) September 29, 2019