PM Narendra Modi in Ladakh: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर जारी भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह पहुंच गए हैं. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी यह दौरा एक सरप्राइज विजिट थी जिससे हर कोई चौंक गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद भी मौजूद रहे. बता दें कि पहले सिर्फ बिपिन रावत को लेह पहुंचना था. पीएम मोदी ने लेह में पहुंचने के बाद वायुसेना के अधिकारियों और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की और जमीनी हकीकत का जायजा लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनसे बात कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. सेना के अधिकारियों ने उन्हें ग्राउंड जीरो के ताजा हालात की जानकारी दी है साथ ही ये भी बताया है कि सेना की क्या तैयारियां हैं. पीएम के साथ सीडीएस बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी हैं. पीएम मोदी के इस दौरे के दो मायने निकाले जा रहे हैं. पहला पीएम जवानों के बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहते हैं, दूसरा वो चीन को सख्त संदेश देना चाहते हैं.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में घायल हुए जवानों से भी मिल सकते हैं. गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान कर्नल संतोष बाबू सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद से भारत-चीन सीमा पर भारी तनाव है. बॉर्डर पर दोनों तरफ से बड़ी संख्या में जवान और हथियार तैनात हैं. पीएम के लेह दौरे में उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी आज सुबह 7 पहुंचे लेह पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से निमू पहुंचे. इससे पहले खबर थी कि शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के साथ लेह जाएंगे और 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे लेकिन गुरुवार को अचानक खबर आई कि राजनाथ सिंह का दौरा स्थगित कर दिया गया है, कारणों को लेकर अटकलें चल रही थीं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के जाने के फैसले की वजह से राजनाथ सिंह का दौरा टल गया.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…