PM Narendra Modi Kerala English Speech: केरल में एक घंटे अंग्रेजी में भाषण से पीएम नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी को करारा जवाब

PM Narendra Modi Kerala English Speech: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह में पीएम मोदी की अंग्रेजी पर करारा तंज कसते हुए कहा था कि पीएम को प्रॉपर अंग्रेजी नहीं आती. मंगलवार को पीएम ने केरल में करीब एक घंटे तक अंग्रेजी में दिए भाषण के जरिए उन्हें करारा जवाब दिया है.

Advertisement
PM Narendra Modi Kerala English Speech: केरल में एक घंटे अंग्रेजी में भाषण से पीएम नरेंद्र मोदी का ममता बनर्जी को करारा जवाब

Aanchal Pandey

  • January 15, 2019 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलम, केरल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत के दो राज्यों के दौरे पर गए. पहले ओड़िशा और उसके बाद केरल. दोनों राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ओड़िशा में हिंदी में भाषण दिया जबकि केरल में अंग्रेजी में. केरल के कोलम में 13 किलोमीटर लंबे बाईपास सड़क का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने यह संबोधन अंग्रेजी भाषा में दी. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सबरीमाला सहित कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. पीएम के भाषण की सबसे खास बात रही अंग्रेजी. पिछले सप्ताह ही तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी की अंग्रेजी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो प्रॉपर अग्रेजी नहीं बोल पाते. आज केरल में दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के इस तंज का करारा जवाब दिया.

पिछले सप्ताह बंगाल के एक वेबसाइट से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम मोदी बिना टेलीप्रॉम्पटर की मदद लिए अंग्रेजी नहीं बोलते. लेकिन आज पीएम मोदी ने धाराप्रवाह करीब 50 मिनट तक अंग्रेजी में भाषण दिया. विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर लाइव आ रहे पीएम मोदी के भाषण को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो बिना टेलीप्रॉम्पटर की मदद की बोल रहे है. अपने संबोधन में मोदी पूरी भाव-भंगिमा के साथ विपक्षी दलों पर बरसे.

बता दें कि पीएम मोदी ज्यादातर भाषण हिंदी में देते हैं. लेकिन पहले भी वो अंग्रेजी में भाषण दे चुके हैं. हालांकि मोदी के अंग्रजी भाषणों में स्पीच टेलिप्रॉम्पटर तकनीक की मदद ली जाती है. इस तकनीक के जरिए स्पीच देने वाले व्यक्ति के सामने ग्लास को इस प्रकार सेट किया जाता है कि वह दर्शकों को दिखाई नहीं पड़ता. लेकिन केरल के कोलम में पीएम मोदी के भाषण में टेलिप्रॉम्पटर का यूज किया था, इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. उनके फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण को देखते हुए लगता है कि वो बिना टेलिप्रॉम्पटर की यूज किए यह भाषण दिया.

Mamta Banerjee Attacks PM Narendra Modi Over English: ममता बनर्जी ने उड़ाया PM का मजाक, बोलीं- एक लाइन इंग्लिश भी नहीं बोल पाते नरेंद्र मोदी 

PM Narendra Modi in Kerala: सबरीमाला पर केरल में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- किसी को नहीं पता था कम्युनिस्टों में इतनी नफरत होगी 

Tags

Advertisement