PM Narendra Modi In Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दक्षिण भारत दौरे पर थे. आंध्र प्रदेश के गुंटूर और तमिलनाडु के तिरुपुर के बाद आखिर में उन्होंने कर्नाटक में रैली की और इस दौरान प्रदेश की एचडी कुमारस्वामी सरकार को मजबूर बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने भी दलाली की है, एक-एक करके उसकी बारी आ रही है. पीएम का इशारा रॉबर्ट वाड्रा की तरफ था.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दक्षिण भारत के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और तीनों राज्यों में रैली की. पीएम मोदी ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश के गुंटूर में जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद उन्होंने तमिलनाडु स्थित तिरुपुर में रैली की. सबसे आखिर में उन्होंने कर्नाटक के हुबली में रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश की जेडीएस-कांग्रेस सरकार को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा कि कर्नाटक की फिजा बदल रही है. पीएम मोदी मे प्रदेश की एचडी कुमारस्वामी सरकार को मजबूर बताते हुए कहा कि विपक्ष पूरे देश में इस मजबूर मॉडल को स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी ने कर्नाटक के धारवाड में भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईटी ) और भारतीय सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के भवनों की आधारशिला रखी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 2350 घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के भी गवाह बने.