PM Narendra Modi in G-20 Summit Japan Full Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी सम्मलेन में हिस्सा लेन के लिए बुधवार रात रवाना हुए थे. दो दिनों तक चलने वाले G-0 समिट में पीएम मोदी अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन जापान कर रहा है.
ओसाका. PM Narendra Modi in G-20 Summit Japan Full Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन 2019 में शिरकत करने के लिए जापान के शहर ओसाका पहुंच गए हैं. ओसाका एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. वहां मौजूद भारतीय लोगों ने मोदी-मोदी और भारतीय सेना की जयकार के नारे लगाए. G-20 समिट में आज पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर मुलाकात भी होगी. विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे.
इस साल जापान जी-20 समिट की मेजबानी कर रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होने के लिए ओसाका पहुंच चुके हैं. G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण, प्रौद्योगिकी और एसडीजी प्राप्त करने सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा जी-20 के सदस्य देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों से भी पीएम मोदी मुलाकात कर सकते हैं. पीएम ने ट्वीट कर बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में वे अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.
आपको बता दें कि G-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने सितंबर 1999 में G-20 समूह का गठन किया था. जी-20- वित्तीय स्थिरता बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन के साथ मिलकर काम करता है. वर्ष 2008 में जी-20 के नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था और समूह ने वैश्विक वित्तीय संकट का जवाब देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका G-20 के सदस्य हैं.
यहां पढ़ें PM Narendra Modi in G-20 Summit Japan Live Updates
1.42 PM G-20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. ओसाका के स्विसोटेल नानकाई होटल में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था. भारतीय लोगों ने मोदी-मोदी और भारतीय सेना की जय के नारे लगाए थे.
1.27 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ मुलाकात के बाद कहा था गर्मजोशी और उज्ज्वल भविष्य का वादा करने वाली दोस्ती. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे ने जापान के रीवा युग की शुरुआत के बाद पहली बार इस तरह की पहली बैठक, ओसाका में आयोजित की. भारत-जापान संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा की गई.
1.12 PM पीएम नरेंद्र मोदी ने जी 20 शिखर सम्मेलन में जाने से पहले इस बारे में कहा कि वो इस सम्मेलन में प्रमुख देशों के नेताओं से मिलने के लिए तैयार हैं और कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
12.57 PM पीएम ने ट्वीट कर बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में वे अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.
12.42 PM G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण, प्रौद्योगिकी और एसडीजी प्राप्त करने सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा जी-20 के सदस्य देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों से भी पीएम मोदी मुलाकात कर सकते हैं.
12.27 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 सम्मेलन से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की है. बता दें कि ये समिट 28 और 29 जून को आयोजित होगी. इस समिट के दौरान पीएम मोदी, शिंजो आबे के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे.
12.12 PM पीएम मोदी-जापान पीएम शिंजो आबे की मुलाकात पर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, दोनों के बीच मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे के साथ-साथ वाराणसी में कन्वेंशन सेंटर पर भी संक्षिप्त चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने इस संबंध में प्रगति की समीक्षा की.
Foreign Secretary Vijay Gokhale on PM Modi-Japan PM Shinzo Abe meet: There was a brief discussion on Mumbai-Ahmedabad high speed railway as well as the convention centre in Varanasi. Both leaders held review of progress in this regard. pic.twitter.com/rb2B1Yupx6
— ANI (@ANI) June 27, 2019
12.01 PM विजय गोखले ने कहा, दोनों पीएम कल फिर जापान, भारत और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय बैठक के लिए मिलेंगे. भारत-प्रशांत पहल पर एक संक्षिप्त चर्चा हुई जो सभी तीन देश अलग-अलग कर रहे हैं और जिसकी एक साथ चर्चा कर रहे हैं.
V Gokhale, Foreign Secy on meeting of PM Modi & Japan PM: Both PMs would meet again tomorrow for a trilateral meeting between Japan, India & US, there was a brief discussion on the Indo-Pacific initiative that all three countries are separately pursuing and discussing together. pic.twitter.com/5dZMgkjMMg
— ANI (@ANI) June 27, 2019
11.57 AM पीएम मोदी-जापान पीएम शिंजो आबे की मुलाकात पर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, पीएम आबे ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे पर जी 20 बैठकों में पीएम मोदी की पहल का विशेष रूप से उल्लेख किया और उन्होंने कहा कि जी 20 को अपने भ्रष्टाचार विरोधी उपायों के हिस्से के रूप में इस समस्या से निपटना चाहिए.
Foreign Secretary Vijay Gokhale on PM Modi-Japan PM Shinzo Abe meet: PM Abe referred specifically to PM Modi's initiative in earlier G20 meetings on the issue of fugitive economic offenders and he said that G20 should deal with this problem as part of its anti-corruption measures https://t.co/TwnEEeafxr
— ANI (@ANI) June 27, 2019
11.54 AM पीएम मोदी-जापान पीएम शिंजो आबे की मुलाकात पर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, यह बहुत गर्मजोशी भरी मुलाकात थी, दोनों नेता पुराने दोस्त हैं. द्विपक्षीय संबंधों पर उनकी बहुत रचनात्मक और विस्तृत चर्चा हुई.
Foreign Secretary Vijay Gokhale on PM Modi-Japan PM Shinzo Abe meeting: It was a very warm meeting, both leaders are old friends. They had a very constructive and detailed discussion on the bilateral relationship. #G20OsakaSummit pic.twitter.com/TsWlMgldZL
— ANI (@ANI) June 27, 2019
11.43 AM अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका G-20 के सदस्य हैं.
11.28 AM बता दें कि G-7 देशों के वित्त मंत्रियों ने सितंबर 1999 में G-20 समूह का गठन किया था. जी-20- वित्तीय स्थिरता बोर्ड, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और विश्व व्यापार संगठन के साथ मिलकर काम करता है. वर्ष 2008 में जी-20 के नेताओं का पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था और समूह ने वैश्विक वित्तीय संकट का जवाब देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
11.13 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अपनी मुलाकात की एक वीडियो शेयर की. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, गर्मजोशी और उज्ज्वल भविष्य का वादा करने वाली दोस्ती. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे ने जापान के रीवा युग की शुरुआत के बाद पहली बार इस तरह की पहली बैठक, ओसाका में आयोजित की. भारत-जापान संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा की गई.
A friendship characterised by warmth and the promise of a bright future.
Prime Ministers @narendramodi and @AbeShinzo hold talks in Osaka, the first such meeting between these leaders since the start of Japan’s Reiwa era.
Many aspects of India-Japan relations were discussed. pic.twitter.com/59CiuBHZWA
— PMO India (@PMOIndia) June 27, 2019
10.58 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के बाद कहा, बधाई के लिए एक बार फिर से धन्यवाद, आप भारत के पहले मित्र थे जिन्होंने मुझे फोन पर बधाई दी. मैं आपका और जापान सरकार का जोरदार स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं.
PM Narendra Modi to Japan PM Shinzo Abe: Thank you once again for the congratulations, you were the first friend of India who congratulated me, on phone. I also express my gratitude for the warm welcome you and Japan Government have accorded to us. pic.twitter.com/ZYrXog7ltR
— ANI (@ANI) June 27, 2019
10.51 AM जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा, चुनावों में भारी जीत के लिए एक बार फिर से आपको मेरी ओर से हार्दिक बधाई. साथ ही, अगली बार भारत आने की मेरी बारी है और मैं अपनी यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
Japan PM Shinzo Abe to PM Modi: Once again would like to offer my hearty congratulations to you for an overwhelming win in elections. Also, next time it is my turn to visit India and I am looking forward to my visit. pic.twitter.com/yXhp9p2VFu
— ANI (@ANI) June 27, 2019
10.48 AM जापान में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान प्रधानमंत्री शिंजो आबे गले लगकर मिले.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi meets Japan Prime Minister Shinzo Abe on the sidelines of the #G20Summit in Osaka, Japan. pic.twitter.com/grd7Ews0Je
— ANI (@ANI) June 27, 2019
Prime Minister Narendra Modi meets Japan Prime Minister Shinzo Abe on the sidelines of the #G20Summit in Osaka, Japan. pic.twitter.com/tG6CxhG3ni
— ANI (@ANI) June 27, 2019
10.33 AM पीएम ने ट्वीट कर बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन में वे अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. G-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण, प्रौद्योगिकी और एसडीजी प्राप्त करने सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
10.18 AM जी-20 के सदस्य देशों के कई राष्ट्राध्यक्षों से भी पीएम मोदी मुलाकात कर सकते हैं. G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे. जापान, रूस और अमेरिका से देशों के आपसी संबंधों को लेकर चर्चा भी होगी.
10.03 AM जापान में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर मुलाकात भी होगी.
PM Modi to meet his Japanese counterpart Abe today
Read @ANI story | https://t.co/dGWtsL8rwv pic.twitter.com/UXbtMYUvdg
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2019
9.48 AM G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं कि भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ बहुत अधिक टैरिफ लगा रहा है. हाल ही में टैरिफ में और भी वृद्धि हुई है. यह अस्वीकार्य है और टैरिफ वापस लेना चाहिए.
I look forward to speaking with Prime Minister Modi about the fact that India, for years having put very high Tariffs against the United States, just recently increased the Tariffs even further. This is unacceptable and the Tariffs must be withdrawn!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 27, 2019
9.33 AM G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान पहुंचने पर जापान में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. उनका स्वागत ओसाका के स्विसोटेल नानकाई होटल में किया गया. भारतीय लोगों ने मोदी-मोदी और भारतीय सेना की जयकार के नारे लगाए.
Japan: Members of the Indian community welcome Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Swissotel Nankai hotel in Osaka pic.twitter.com/vOEGwk96rk
— ANI (@ANI) June 26, 2019
9.18 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं.
Early morning arrival in Osaka.
The #G20 Summit, bilateral and multilateral interactions await PM @narendramodi in the coming two days.
He will elaborate on many issues of global importance and present India’s viewpoint. pic.twitter.com/13OStvVjbn
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2019