PM Narendra Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जिन शहीदों के परिवार के साथ जनता की आंखों में जो आंसू आए हैं, हम उसका पूरा-पूरा जवाब देंगे. पीएम ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन जब कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं है.
धुले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के धुले पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी ने अजनी (नागपुर)- पुणे रेलवे लाइन का शिलान्यास किया . इस दौरान धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले की निंदा की.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से वादा किया कि इस हमले से आज पूरे देश की जनता की आंखों में आंसू हैं, इसका करारा जवाब दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंतकी हमले से आज पूरा देश गुस्से में है, हर आंख नम है. हमारे जवान कुछ कहते नहीं हैं बस देश की सुरक्षा में डटे रहते हैं. मोदी ने कहा कि जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहे. हर परिवार को यह भरोसा देता हूं कि शहीदों के परिवारों ने जो खोया है और जनता की आंखों में जो आंसू हैं, उसका पूरा-पूरा जवाब लिया जाएगा.
PM Modi: Bharat ki ye niti rahi hai ki ham kisi ko chedte nahin hai, lekin main fir saaf kar dun ki naye Bharat ko kisi ne cheda to wo chodta bhi nahi hai. Ye hamare surakshabalon ne pehle bhi kar dikhaya hai aur ab bhi koi kasar chodi nahi jaayegi. #PulwamaTerroristAttack https://t.co/nUe32t3KsS
— ANI (@ANI) February 16, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि भारत नई रीति और नई नीति का देश है. भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं है. लेकिन यह साफ कर दें कि नए भारत को अगर किसी ने छेड़ा, तो वो उसे छोड़ता भी नहीं है. चाहे बंदूक चलाने वाला हो बंदूक देने वाला, बम दागने वाला हो या फिर बम देने वाला, हमारे सुरक्षा बल उसे चैन से सोने नहीं देंगे. ऐसा भारतीय सुरक्षाबलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरु होता है।
जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें।
ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है।
लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा : पीएम मोदी pic.twitter.com/dFu9l69TK6
— BJP (@BJP4India) February 16, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा और लोगों के जीवन को सरल बनाने की ओर निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने शनिवार को धुले में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान कहा कि धुले को औद्योगिक नगर बनाएंगे, क्योंकि यहां व्यापार की अपार संभावनाएं हैं.
Rahul Gandhi in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में राहुल गांधी ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
Pulwama Terror Attack All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में पुलवामा हमले पर निंदा प्रस्ताव पास, गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारतीय सेना को पूरी छूट