PM Narendra Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुले में बोले- पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिवार और जनता की आंखों में आए आंसुओं का पूरा बदला लेंगे

PM Narendra Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जिन शहीदों के परिवार के साथ जनता की आंखों में जो आंसू आए हैं, हम उसका पूरा-पूरा जवाब देंगे. पीएम ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन जब कोई छेड़े तो उसे छोड़ता नहीं है.

Advertisement
PM Narendra Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुले में बोले- पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों के परिवार और जनता की आंखों में आए आंसुओं का पूरा बदला लेंगे

Aanchal Pandey

  • February 16, 2019 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

धुले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के धुले पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी ने अजनी (नागपुर)- पुणे रेलवे लाइन का शिलान्यास किया . इस दौरान धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले की निंदा की.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से वादा किया कि इस हमले से आज पूरे देश की जनता की आंखों में आंसू हैं, इसका करारा जवाब दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आंतकी हमले से आज पूरा देश गुस्से में है, हर आंख नम है. हमारे जवान कुछ कहते नहीं हैं बस देश की सुरक्षा में डटे रहते हैं. मोदी ने कहा कि जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहे. हर परिवार को यह भरोसा देता हूं कि शहीदों के परिवारों ने जो खोया है और जनता की आंखों में जो आंसू हैं, उसका पूरा-पूरा जवाब लिया जाएगा.


प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि भारत नई रीति और नई नीति का देश है. भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं है. लेकिन यह साफ कर दें कि नए भारत को अगर किसी ने छेड़ा, तो वो उसे छोड़ता भी नहीं है. चाहे बंदूक चलाने वाला हो बंदूक देने वाला, बम दागने वाला हो या फिर बम देने वाला, हमारे सुरक्षा बल उसे चैन से सोने नहीं देंगे. ऐसा भारतीय सुरक्षाबलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा और लोगों के जीवन को सरल बनाने की ओर निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने शनिवार को धुले में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान कहा कि धुले को औद्योगिक नगर बनाएंगे, क्योंकि यहां व्यापार की अपार संभावनाएं हैं.
Rahul Gandhi in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में राहुल गांधी ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को किया याद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला
Pulwama Terror Attack All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में पुलवामा हमले पर निंदा प्रस्ताव पास, गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले- भारतीय सेना को पूरी छूट

Tags

Advertisement