PM Narendra Modi in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट में संबोधित किया. इस समिट में उन्होंने पिछले पांच सालों में अपनी सरकार द्वारा किए गए काम गिनवाए. साथ ही उन्होंने 2014 में उनकी सरकार आने से पहले हुए भ्रष्टाचारों को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर कॉम्पीटिशन होता था.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनस समिट में संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार द्वारा पिछले पांच साल में किए गए कामों के बारे में, भारत की आर्थिक स्थित में हुए विकास के बारे में और उनकी सरकार के आने से पहले हुए भ्रष्टाचार के बारे में बात की. उन्होंने कहा ‘कुछ समय पहले ही हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए आई और आज कई बड़े बदलाव सामने हैं. 2014 की आशंकाएं उम्मीद से बदल गई हैं. परेशानियां अवसरों से बदल गई हैं.’ उन्होंने कहा कि 2015 से भारत ने लगभग हर अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में सुधार किया है.
उन्होंने बताया, ‘अब 40 लाख के टर्नओवर वाले बिजनस के लिए जीएसटी में रजिस्टर करने की जरूरत नही हैं. 60 लाख के टर्नओवर वाले बिजनस के लिए इनकम टैक्स भरने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि हमने कई तरह की प्रतियोगिता देखी है. उन्होंने कहा, ‘आज यह प्रतियोगिता चल रही है कि भारत को पहले 100 प्रतिशत स्वच्छता के लक्ष्य को पाना है या 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को. आज प्रतियोगिता है कि कौन सा राज्य सबसे ज्यादा निवेश पाएगा, कौन सबसे पहले गरीबों के लिए घर बनाएगा और कौन सा जिला सबसे पहले विकास करेगा.’
LIVE: PM Shri @narendramodi is addressing ET-Global Business Summit. https://t.co/rsVUoYajWX
— BJP (@BJP4India) February 23, 2019
उन्होंने 2014 से पहले रही सरकारों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले भी हमने कई प्रतियोगिता देखी हैं, लेकिन ये अलग तरह की थीं. ये मंत्रियों और लोगों के बीच भ्रष्टाचार और देरी को लेकर थी. पहले प्रतियोगिता होती थी कि सबसे ज्यादा, सबसे तेज और सबसे अनोखा भ्रष्टाचार कौन करेगा.’ उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, ‘पहले प्रतियोगिता थी कि कोयला को ज्यादा रकम मिलेगी या स्पेक्ट्रम को, कॉमनवेल्थ गेम्स को ज्यादा रकम मिलेगी या रक्षा डील को. हम सभी ने देखा है कि इन प्रतियोगिताओं में खेलने वाले प्रमुख खिलाड़ी कौन थे.’
उन्होंने कहा कि पहले कहा गया था भ्रष्टाचार मुक्त सरकार नामुमकिन है लेकिन भारत के लोगों ने इसे मुमकिन कर दिया. नामुमकिन अब मुमकिन है. उन्होंने अपनी सरकार के कामों के बारे में कहा कि, ‘जब भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन रहा है उस समय यह तेज गति से गरीबी का भी उन्मूलन कर रहा है. आज जब भारत मंगल पर इंसान को भेजने की तैयारी कर रहा है, तब यह हर देशवासी के सिर पर छत भी सुनिश्चित कर रहा है.’