अमेठी, उत्तर प्रदेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अमेठी में एके-203 राइफल फैक्ट्री के साथ 538 करोड़ रुपए की 17 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्व की यूपीए सरकार के साथ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस फैक्ट्री में 2010 तक काम शुरू हो जाना था, वहां कई सालों तक यह भी तय नहीं हो पाया कि यहां किस प्रकार के हथियार बनाए जाएंगे. यही लोग सालों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार आई और डेढ़ साल के भीतर-भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीनों में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया. हमारे वीर जवानों को बुलेट-प्रूुफ जैकेट के लिए तरसाया. लेकिन भाजपा सरकार ने दो लाख से भी ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदकर सेना को सौंपे. पीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती की सरकारों ने अमेठी के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने अमेठी के लिए कई वादे किए लेकिन कभी उन्हें पूरा करने की कोशिश नहीं की. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग दुनिया में घुमते-घुमते बताते हैं, ‘मेड इन उज्जैन, मेड इन जयपुर, मेड इन जैसलमेर, मेड इन वडोदरा कहते हैं और भाषण देते हैं, लेकिन उनके भाषण, भाषण ही रह जाते हैं. ये मोदी है अब एके-203 राइफल मेड इन अमेठी होगी.’
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान बताया कि एके-47 राइफल की तर्ज पर रूस के सहयोग से एके-203 राइफल का निर्माण शुरू किया जा रहा है. 3 साल के अंदर इस राइफल में पूरे भारत में तैयार किए गए उपकरण इस्तेमाल होगा. इससे आस-पास के लघु उद्योगों को भी फायदा मिलेगा. साथ ही जब जवान अपने हाथों में एके-203 अपने हाथों में रखेंगे तब उसमें अमेठी के लोगों का भी योगदान होगा. मोदी सरकार 3 लाख करोड़ रुपए ने यूपी की विभिन्न जगहों पर लघु उद्योग शुरू करने के लिए दो साल में दिए हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से सुरक्षित वतन वापसी पर पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि आज तक कुंभ में इतना भव्य आयोजन नहीं हुआ. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में पहली बार प्रयागराज कुंभ में स्वच्छता मिशन के साथ भव्य आयोजन किया गया. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना का अमेठी और रायबरेली के लाखों परिवारों को लाभ मिला है.
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को बिहार के पटना में बीजेपी की संकल्प रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. पटना की संकल्प रैली में मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को जिताने की अपील की.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…