PM Narendra Modi in Amethi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ उत्तर प्रदेश के अमेठी में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने अमेठी में एके-203 राइफल की फैक्ट्री का उद्घाटन किया. बीजेपी की अमेठी रैली में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं.
अमेठी, उत्तर प्रदेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अमेठी में एके-203 राइफल फैक्ट्री के साथ 538 करोड़ रुपए की 17 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्व की यूपीए सरकार के साथ कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस फैक्ट्री में 2010 तक काम शुरू हो जाना था, वहां कई सालों तक यह भी तय नहीं हो पाया कि यहां किस प्रकार के हथियार बनाए जाएंगे. यही लोग सालों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार आई और डेढ़ साल के भीतर-भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीनों में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा.
PM Modi lays foundation stone & inaugurates various development projects in Amethi ,UP. #ModiInAmethi https://t.co/tzKoB6n7e8
— BJP (@BJP4India) March 3, 2019
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया. हमारे वीर जवानों को बुलेट-प्रूुफ जैकेट के लिए तरसाया. लेकिन भाजपा सरकार ने दो लाख से भी ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदकर सेना को सौंपे. पीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती की सरकारों ने अमेठी के साथ विश्वासघात किया. उन्होंने अमेठी के लिए कई वादे किए लेकिन कभी उन्हें पूरा करने की कोशिश नहीं की. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग दुनिया में घुमते-घुमते बताते हैं, ‘मेड इन उज्जैन, मेड इन जयपुर, मेड इन जैसलमेर, मेड इन वडोदरा कहते हैं और भाषण देते हैं, लेकिन उनके भाषण, भाषण ही रह जाते हैं. ये मोदी है अब एके-203 राइफल मेड इन अमेठी होगी.’
PM Modi: Kuch log duniya mein ghomte-ghoomte batate hain 'Made in Ujjain', 'Made in Jaipur', Made in Jaisalmer'…bhashan karte hain. Unke bhashan hi reh jate hain. Yeh Modi hai, ab 'Made in Amethi' AK-203 rifle hogi. pic.twitter.com/UhxSJBgfOY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 3, 2019
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान बताया कि एके-47 राइफल की तर्ज पर रूस के सहयोग से एके-203 राइफल का निर्माण शुरू किया जा रहा है. 3 साल के अंदर इस राइफल में पूरे भारत में तैयार किए गए उपकरण इस्तेमाल होगा. इससे आस-पास के लघु उद्योगों को भी फायदा मिलेगा. साथ ही जब जवान अपने हाथों में एके-203 अपने हाथों में रखेंगे तब उसमें अमेठी के लोगों का भी योगदान होगा. मोदी सरकार 3 लाख करोड़ रुपए ने यूपी की विभिन्न जगहों पर लघु उद्योग शुरू करने के लिए दो साल में दिए हैं.
Defence Minister Nirmala Sitharaman in Amethi: Those who should have been concerned about Amethi did not do anything. With efforts of PM Modi, now AK-203 modern rifles will be made at Korwa, Amethi. This is the fruit of the Prime Minister's efforts since the last one year. pic.twitter.com/T1dytvTZQU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 3, 2019
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से सुरक्षित वतन वापसी पर पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि आज तक कुंभ में इतना भव्य आयोजन नहीं हुआ. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में पहली बार प्रयागराज कुंभ में स्वच्छता मिशन के साथ भव्य आयोजन किया गया. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना का अमेठी और रायबरेली के लाखों परिवारों को लाभ मिला है.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Amethi: When 7,50,000 AK-203 rifles made here will be in the hands of our jawans, the condition of the enemies will be the same as it was after #AirStrikes and #SurgicalStrike. pic.twitter.com/k3wUNFekN9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 3, 2019
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को बिहार के पटना में बीजेपी की संकल्प रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. पटना की संकल्प रैली में मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए को जिताने की अपील की.