PM Narendra Modi in 14th COP Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूनाइटेड नेशंस कॉन्वेंशन टु कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी) के कॉप -14 कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अगले कुछ सालों में सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पा लेगा. पीएम मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुनिया को भी इसके लिए गुड बाय बोल देना चाहिए.
नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूनाइटेड नेशंस कॉन्वेंशन टु कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी) की कॉप -14 कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले कुछ सालों में भारत पूरी तरह से प्लास्टिक के इस्तेमाल से छुटकारा पा लेगा. पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाजपा सरकार ठान चुकी है कि अब भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक की कोई भी जगह नहीं. साथ ही पीएम मोदी ने पूरी दनिया से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की गुजारिश की.
यूएनसीसीडी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतवासी भूमि को पवित्र और अपनी माता मानते हैं इसलिए हमारे जीवन में जमीन का हमेशा काफी ज्यादा महत्व रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और भूमि क्षरण जैसे मामलों में सहयोग के लिए सदैव आगे रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले सालों में भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद होने जा रही है, अब समय आ गया है कि पूरी दुनिया सिंगल यूज प्लास्टिक को गुड बाय कह दें.
जलवायु और वातावरण दोनों ही 'जैव विविधता' और भूमि को प्रभावित करते हैं, यह प्रमाणित हो चुका है कि पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों का सामना कर रहा है @narendramodi #UNCCDCOP14 pic.twitter.com/hROVs89L1j
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 9, 2019
सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पानी को बचाना काफी जरूरी है. केंद्र सरकार ने इसी वजह से जल शक्ति मंत्रालय बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने की दिशा में कई बड़े कमद उठा रही है जिनमें लैंड रेस्टोरेशन और माइक्रो इरिगेशन शामिल हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार ड्रॉप, मोर क्रॉप की प्रेरणा के साथ काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने बताया कि हम जीरो बजट नैचुरल फार्मिंग और सॉइल हेल्थ कार्ड तक की व्यवस्था कर रहे हैं.