PM Narendra Modi Guwahati Rally Highlights: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. शनिवार को अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में रैली के बाद उन्होंने असम के गुवाहटी में अमिन्गओं में लोगों को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया रखी.
ईटानगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पूर्वोत्तर भारत में रैली कर रहे हैं. अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में रैली करने के बाद पीएम मोदी ने असम में रैली की. असम के उत्तरी गुवाहटी के अमिन्गओं में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. यहां जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर बने 6 लेन पुल की आधारशिला रखी. साथ ही पीएम मोदी ने गुवाहाटी से 22 किलोमीटर दूर स्थित चांगसारी में एम्स की आधारशिला रखी. गुवाहटी में नुमालीगढ़ रिफाइनरी के जैव-डीजल संयंत्र और बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन की भी आधारशिला रखी.
इसके बाद त्रिपुरा में भी उनकी रैली है. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पारुम पारे जिले के होलोंगी में उन्होंने गारफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. इसके बाद उन्होंने सेला में सुरंग को लॉन्च किया. इस सुरंग से भारत-चीन सीमा पर बसे शहर तवांग तक पहुंचने का समय 1 घंटा कम हो जाएगा. वहीं एयरपोर्ट से न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि आर्थिक विकास भी होगा.
यहां पढ़ें PM Narendra Modi Guwahati Rally Live Updates: