नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे में अहमदाबाद मेट्रो, वन नेशन-वन कार्ड लॉन्च करने के साथ ही जामनगर के जोडिया में समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने वाले प्लांट का शिलान्यास, जामनगर में ही मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. वन नेशन-वन कार्ड की मदद से लोग रेल, मेट्रो और बसों से देशभर में कही भी सफर कर सकेंगे. इसका इस्तेमाल डेबिट और क्रेडिट कार्ड के तौर पर भी किया जा सकेगा. जामनगर में एक जनसभा में पीएन नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भारत के पास राफेल होता तो स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कुछ लोग राफेल डील पर राजनीति कर रहे हैं और वो यह नहीं समझते कि राफेल देश की जरूरत है.
मालूम हो कि सोमवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे से पहले पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी और पाकिस्तान पर शिकंजा कसने पर जोर दिया था. यह मीटिंग लगभग 3 घंटे चली थी. उससे पहले पीएम मोदी ने पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में जन संकल्प रैली की थी और उसके बाद रविवार शाम अमेठी में रायफल फैक्टरी का शिलान्यास रखने के बाद रैली की थी.
उल्लेखनीय है कि गुजरात दौरे में पीएम मोदी अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह अहमदाबाद मेट्रो की सवारी भी करेंगे. पीएम मोदी सरदार धाम में 1000 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित देवी उमिया के मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. 5 मार्च यानी मंगलवार को पीएम मोदी अहमदाबाद में मजदूरों के पेंशन से जुड़ी प्रधानमंत्री श्रमजीवी मानधन पेंशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी गांधीनगर अन्नपूर्णा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी हिस्सा लेंगे.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…