नई दिल्ली. देश को चारों ओर से दुश्मनों से घिरते देख सरकार सेना को और अत्याधुनिक हथियारों से लैस होने जा रही है. पाकिस्तान और चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के साथ घाटी में सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला बढ़ने के बाद सरकार ने सेना के लिए छोटे हथियारों की खरीद करने पर बड़ा फैसला किया गया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद ने 15,935 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी दी. इस सौदे के जरिए करीब साढे सात लाख असाल्ट रायफल, स्नीपर रायफल, लाइट मशीन गन से लेकर नौसेना की ताकत में इजाफे के लिए एडवांस टोरपेडो सिस्टम की खरीद की जाएगी.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में फैसला लिया गया कि 1,819 करोड़ रुपये की लागत से लाइट मशीन गनों खरीदी जाएंगी. इसके अलावा 982 करोड़ रुपये की लागत से 5,719 स्नाइपर राइफलें खरीदने का भी प्रस्ताव है. वहीं बॉर्डर पर तैनात जवानों के लिए 12280 करोड़ की लागत से असाल्ट राइफलें खरीदी जाएंगी. रक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार 7.40 लाख असाल्ट राइफलें भारत में ही बनाई जाएंगी. स्नाइपर राइफलें विदेश से ही खरीदी जाएंगी.
इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने अपने बयान में कहा कि नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता को मजबूत करने के लिए डीएसी ने 850 करोड़ रुपये की लागत से ‘एडवांस्ड टारपीडो डिकॉइ सिस्टम’ की खरीद को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है. मारीच एडवांस्ड टारपीडो डिकॉइ सिस्टम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में ही विकसित किया है और यह प्रणाली सघन परीक्षण मूल्यांकन पूरा कर चुकी है.
जम्मू: सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला करने वाले चारों आतंकी ढेर, एक नागरिक समेत 5 जवान शहीद
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…