एक तरफ जहां बाढ़ की तबाही से जूझ रहे केरल को भारत की सरकार की ओर से 500 करोड़ की राहत राशि मिली है वहीं यूएई ने भारत सरकार से एक कदम आगे बढ़ कर 700 करोड़ की राहत पहुंचाने की बात कही है. इस बाढ़ में कुल 21,000 करोड़ का नुकसान हुआ है.
नई दिल्ली. बाढ़ से पीड़ित केरल के लोगों के लिए देश भर से अलग अलग तरह से राहत पहुंचाई जा रही है. 400 जानें ले चुकी इस प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए राज्य सरकार को केंद्र की ओर से अब तक 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि मिली है. वहीं एक अन्य देश संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई भी मदद के लिए आगे आया है और उसने केंद्र सरकार के अधिक 700 करोड़ रुपये की राशि से मदद देने की बात कही है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
इसके अलावा राहत पहुंचाने के लिए यूएई के वीपीएस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर शमशीर वायलील ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 करोड़ रुपए दान किए हैं. बता दें कि इस विनाशकारी बाढ़ में एक लाख इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 10,000 किलोमीटर के हाईवे और रोड के साथ ही हजारों पुल भी बाढ़ में बह गए हैं. लाखों हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलें भी इस बाढ़ के चलते बर्बाद हो गईं. इस आपदा में कुल 21,000 करोड़ का नुकसान हुआ है.
United Arab Emirates (UAE) offered financial assistance of Rs 700 crores for #KeralaFloods: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/RAbqcazBt9
— ANI (@ANI) August 21, 2018
गौरतलब है केरल कैबिनेट ने राज्यपाल से 30 अगस्त को एक विशेष सत्र बुलाने की सिफारिश की है. इस विशेष सत्र में राहत, पुनर्वास और पुनर्निमाण को लेकर बातचीत की जाएगी. इस आपदा से जूझ रहे केरल को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से काफी मदद मिली है. दोनों ही पुलिस फोर्स के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन बाढ़ पीड़ितों को दान किया है. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी राज्य के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और लोगों से ऐसा करने की अपील कर रहे हैं.
Kerala floods LIVE updates: केरल में बाढ़ के बाद अब संक्रमण का खतरा, मेडिकल की कई टीमें रवाना