PM Narendra Modi Gorakhpur HIghlights: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शुरुआत, किसानों के खाते में पहुंची 2021 करोड़ रुपये की धनराशि

PM Narendra Modi Gorakhpur Live Updates: बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की समापन समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुुरुआत की. इस योजना के तहत पीएम मोदी किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 2000 रुपया डाला गया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के तहत 2021 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंच चुके है.

Advertisement
PM Narendra Modi Gorakhpur HIghlights: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शुरुआत, किसानों के खाते में पहुंची 2021 करोड़ रुपये की धनराशि

Aanchal Pandey

  • February 24, 2019 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश. PM Narendra Modi Gorakhpur Live Updates: बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की समापन समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुुरुआत की. इस योजना के तहत पीएम मोदी किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त 2000 रुपया डाला गया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के तहत 2021 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहुंच चुके है. किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना को आजादी के बाद किसानों की बड़ा योजना बताया. साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि हम जो योजना लाये हैं, उसके अंतर्गत हर वर्ष 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा होगा. जबकि महामिलावटी लोगों ने अपने पिछले 10 साल के कार्यकाल में मात्र 53 हजार करोड़ रुपये का किसानों का ऋण माफ किया था.

गोरखपुर में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. पीएम किसान निधि योजना की जानकारी देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्माननिधि के तहत जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे, उसकी पाई-पाई केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे किसान भाइयों, ये पैसा आपको दिया जा रहा है वो आपके हक का है और इसको कोई वापिस नहीं ले सकता है. न मोदी वापिस ले सकता है और न कोई राज्य सरकार। ऐसी अफवाह फैलाने वालों को मुँह तोड़ जवाब दे देना. बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी महत्तवपूर्ण है. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का प्रभार दिए जाने के बाद भाजपा अपने इस मजबूत गढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के जरिए लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद करने जा रही है.

यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर दौरे के लाइव अपडेट्स. PM Narendra Modi Gorakhpur Live Updates:

Tags

Advertisement