नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर 2 अक्टूबर को जापान जा रहे हैं. जहां प्रधानमंत्री शिंजो एबे पीएम मोदी यामानाशी स्थित अपने हॉलीडे होम में प्राइवेट डिनर देंगे. जापान में यह पहली बार होगा जब किसी दूसरे देश के प्रतिनिधि के लिए इस तरह के स्वागत भोज की तैयारी की जा रही हो. वहीं जापान में पीएम मोदी और शिंजो एबे सालाना भारत-जापान शिखरवार्ता में हिस्सा लेंगे. इन दोनों देशों की होने जा रही यह तेहरवीं बैठक होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, जापान-भारत की वार्षिक शिखरवार्ता में रक्षा और कारोबार, भारत-प्रशांत क्षेत्र में मदद का विस्तार करने और तीसरी दुनिया में संयुक्त बुनियादी संरचना परियोजनाएं संचालित करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर दोनों देशों के संबंध और ज्यादा मजबूत करने पर गौर किया जाएगा. विदेश सचिव विजय गोखले के अनुसार, यह पांचवी ऐसी बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. गोखले के मुताबिक, रविवार को पीएम मोदी रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री शिंजो एबी के निजी आवास पर जाएंगे.
डिनर के बाद दोनों नेता ट्रेन से टोक्यो पहुंचेंगे जो की यामानाशी से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर है. विदेश सचिव ने आगे कहा कि जापान के प्रधानमंत्री की ओर से यह एक विशेष भावाभिव्यक्ति होगी. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई विदेशी प्रधानमंत्री पीएम शिंजो के होलीडे होम में जाएंगे. वहीं शिखरवार्ता को लेकर गोखले ने कहा कि इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा रहेगी. साथ ही जापान की कोरियाई प्रायद्वीप से जुड़े मामलों में रूचि देखते हुए इसपर चर्चा की जाएगी.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…