Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi Japan Visit: 28 अक्टूबर को 2 दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, शिंजो एबे के हॉलीडे होम में करेंगे प्राइवेट डिनर

PM Narendra Modi Japan Visit: 28 अक्टूबर को 2 दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, शिंजो एबे के हॉलीडे होम में करेंगे प्राइवेट डिनर

PM Narendra Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर जापान जा रहा हैं. जहां पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे दोनों देशों की तेहरवीं शिखरवार्ता में हिस्सा लेंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे यामानाशी स्थित अपने हॉलीडे होम में निजी रात्रिभोज देंगे. खास बात है कि पहली बार जापान में इस तरह का विशेष आयोजन किसी विदेशी प्रधानमंत्री के लिए क्या जा रहा है.

Advertisement
PM Narendra Modi going japan on 28 October for 2 days visit prime minister Shinzo Abe host private dinner at his holiday home
  • October 26, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर 2 अक्टूबर को जापान जा रहे हैं. जहां प्रधानमंत्री शिंजो एबे पीएम मोदी यामानाशी स्थित अपने हॉलीडे होम में प्राइवेट डिनर देंगे. जापान में यह पहली बार होगा जब किसी दूसरे देश के प्रतिनिधि के लिए इस तरह के स्वागत भोज की तैयारी की जा रही हो. वहीं जापान में पीएम मोदी और शिंजो एबे सालाना भारत-जापान शिखरवार्ता में हिस्सा लेंगे. इन दोनों देशों की होने जा रही यह तेहरवीं बैठक होगी.

मिली जानकारी के अनुसार, जापान-भारत की वार्षिक शिखरवार्ता में रक्षा और कारोबार, भारत-प्रशांत क्षेत्र में मदद का विस्तार करने और तीसरी दुनिया में संयुक्त बुनियादी संरचना परियोजनाएं संचालित करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर दोनों देशों के संबंध और ज्यादा मजबूत करने पर गौर किया जाएगा. विदेश सचिव विजय गोखले के अनुसार, यह पांचवी ऐसी बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे. गोखले के मुताबिक, रविवार को पीएम मोदी रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री शिंजो एबी के निजी आवास पर जाएंगे.

डिनर के बाद दोनों नेता ट्रेन से टोक्यो पहुंचेंगे जो की यामानाशी से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर है. विदेश सचिव ने आगे कहा कि जापान के प्रधानमंत्री की ओर से यह एक विशेष भावाभिव्यक्ति होगी. ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई विदेशी प्रधानमंत्री पीएम शिंजो के होलीडे होम में जाएंगे. वहीं शिखरवार्ता को लेकर गोखले ने कहा कि इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा रहेगी. साथ ही जापान की कोरियाई प्रायद्वीप से जुड़े मामलों में रूचि देखते हुए इसपर चर्चा की जाएगी.

Farmers Rally Against Narendra Modi Government: सरकार के विरोध में फिर दिल्ली का घेराव करेंगे किसान, 29 और 30 नवंबर को देशव्यापी आंदोलन

Narendra Modi Mobile App for BJP Donation: बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगा डोनेशन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- 15 लाख में से काट लो

 

Tags

Advertisement