Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम ने भाजपा सांसद-विधायकों को दिया टास्क, दलितों के घर करें रात्रि विश्राम

पीएम ने भाजपा सांसद-विधायकों को दिया टास्क, दलितों के घर करें रात्रि विश्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेली कांफ्रेंसिंग के जरिये भाजपा के सांसद और विधायकों को दलित उत्थान के लिए कार्य करने के टास्क दिए हैं. ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल के 5 मई के बीच सांसद-विधायक दलितों के दरवाजे पर दस्तक देंगे. उनके घर भोजन और रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement
  • April 12, 2018 4:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दलितों में बीजेपी और केंद्र सरकार के प्रति बढ़ती नाराजगी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों और विधायकों को टॉस्क कम मूलमंत्र दिया है. बुधवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें दलितों के घर रात्रि विश्राम करने और उनकी समस्याएं सुनने का फरमान सुनाया है.

पीएम मोदी ने टेली कांफ्रेंसिंग के जरिये बीजेपी सांसद और विधायकों को दलित उत्थान के लिए कार्य करने के टास्क दिए हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल के 5 मई के बीच सांसद-विधायक दलितों के दरवाजे पर दस्तक देंगे. उनके घर भोजन और रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम मोदी ने साथ ही 14 अप्रैल बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती को न्याय दिवस के रूप में मनाने का फरमान सुनाया है.

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसदों सहित जन प्रतिनिधि संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने में कांग्रेस की भूमिका के विरोध में गुरुवार को एक दिन का उपवास रखेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और सुरेश प्रभु दिल्ली, रविशंकर प्रसाद पटना, जेपी नड्डा बनारस, विजय गोयल तमिलनाडु, एमजे अकबर विदिशा मध्य प्रदेश, सीता निर्मलारमण चेन्नई, प्रकाश जावड़ेकर बंगलूरू, केजे अल्फोंस केरल में उपवास रखेंगे. साथ ही सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हुबली में उपवास रखेंगे.

अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: असदुद्दीन ओवैसी

अमित शाह यूपी दौरे से करेंगे 2019 लोकसभा चुनावों की  अग्निपरीक्षा  का आगाज

 

Tags

Advertisement