Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi Gifts to Angela Merkel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को महात्मा गांधी की याद में दिए ये दो शानदार उपहार

PM Narendra Modi Gifts to Angela Merkel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को महात्मा गांधी की याद में दिए ये दो शानदार उपहार

PM Narendra Modi Gift to German Chancellor Angela Merkel: दो दिवसीय भारतीय दौरे पर आईं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति का दौरा कराया. इस दौरान पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की याद में एंजेला मर्केल को दो उपहार दिए. उन्होंने मर्केल को लद्दाख की हाथ से बुनी हुई स्टॉल और गांधीजी का ऐतिहासिक रत्नम पेन गिफ्ट किया.

Advertisement
PM Narendra Modi Gift to German Chancellor Angela Merkel
  • November 1, 2019 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ गांधी स्मृति का दौरा किया. दो दिवसीय भारत दौरे पर आईं एंजेला मर्केल को पीएम मोदी ने लद्दाख की मशहूर हाथ से बनी ऊनी खादी स्टॉल और ऐतिहासिक रत्नम पेन उपहार स्वरूप भेंट किया. दोनों नेताओं ने गांधी स्मृति पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की. मोदी और मर्केल ने भारत और जर्मनी के रिश्ते मजबूत करने के लिए कई करार किए. हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता की जिसमें कृषि, समुद्री प्रौद्योगिकी, आयुर्वेद और योग समेत कुल 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को लद्दाख की मशहूर स्टॉल गिफ्ट की. यह ऊन और खादी से हाथ से बुनकर तैयार की जाती है जिसे लद्दाख क्षेत्र में रहने वाली पहाड़ी महिलाएं धारण करती हैं. बताया गया कि यह स्टॉल सिर्फ एक कपड़ा नहीं बल्कि महात्मा गांधी की सरलता, शुद्धता और तप को दर्शाती है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने मर्केल को ऐतिहासिक रत्नम पेन भी गिफ्ट किया. यह महात्मा गांधी की कलम थी जो कि एक तलवार से भी ज्यादा शक्तिशाली हैं. गांधीजी ने अपने जीवनकाल में 31,000 से ज्यादा पत्र लिखे थे, जिनमें भारतीय लोगों से अहिंसा, असहयोग, सत्याग्रही जैसे ऐतिहासिक आंदोलनों से जुड़ने की अपील की गई थी. उन्होंने अधिकतर पत्र इसी पेन से लिखे थे.

इस ऐतिहासिक पेन को 1934 में केवी रत्नम नाम के शख्स ने बनाया था, जो कि राजामुंदरी में एक सुनार का काम करते थे. उन्होंने महात्मा गांधी को स्वदेशी आंदोलन में सहयोग करने के लिए भारतीय सामग्रियों से इस पेन को तैयार किया था. 

Ladakh Stole Ratnam Pen Gandhiji PM Narendra Modi Gift to German Chancellor Angela Merkel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि भारत और जर्मनी के बीच हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है. पिछले डेढ़ दशक से एंजेला मर्केल ने भारत-जर्मनी संबंधों को प्रगाढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. दोनों देश आतंकवाद और उग्रवाद जैसे खतरों से निपटने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को और घनिष्ठ बनाएंगे.

Tags

Advertisement