PM Narendra Modi Ghaziabad: गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट और मेट्रो का किया उद्घाटन, आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस पर किया हमला

PM Narendra Modi Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट और मेट्रो उद्घाटन किया. हिंडन एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही दिल्ली एनसीआर में गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को हवाई सफर की सुविधा आसानी से मिलेगी. गाजियाबाद में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद आोयजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस तीखा हमला बोला.

Advertisement
PM Narendra Modi Ghaziabad: गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट और मेट्रो का किया उद्घाटन, आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस पर किया हमला

Aanchal Pandey

  • March 8, 2019 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गाजियाबाद. PM Narendra Modi Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में कई विकास कार्य परियोजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे एयरपोर्ट हिंडन का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब गाजियाबाद और आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हवाईसफर के लिए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने की जरूरत नहीं होगी. यात्री हिंडन एयरपोर्ट से गंतव्य के लिए हवाई यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हिंडन एयरपोर्ट के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की रेल लाईन का विस्तार का भी लोकार्पण किया.

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकार में गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी की पहचान किन कारणों से होती थी. अब इसकी पहचान ट्रिपल सी बन चुकी है. मोदी ने अपने संबोधन में तीन सी की व्याख्या भी की. उनके अनुसार पहला सी है कनेक्टिवीटी. दूसरा सी है क्लीनिंगनेस और तीसरा सी है कैपिटल. यानी उद्यमियों की परिश्रम और कैपिटल. हिंडन एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि अब तक गाजियाबाद के हिंडन की पहचान वायुसेना के महत्वपूर्ण सेंटर के लिए थी. अब सामान्य लोगों के लिए भी एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार है. अब गाजियाबाद के लोगों को दूसरे शहरों तक जाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है.

आतंकवाद के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर भी तीखा हमला किया. पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद क्या मोदी भी चुप रहना चाहिए था. फिर मोदी ने कहा कि अगर पुरानी सरकार जैसा करना है तो आपने मुझे चुन के बिठाया क्यों है. इसके बाद पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विरोधी दल कान खोलकर सुन लो मेरा सबूत 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों का विश्वास है. मेहरबानी करके पाकिस्तान को खुश करने का काम बंद कीजिये.

SP Second List for Lok Sabha 2019 Elections: कन्नौज से लोकसभा 2019 चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, सपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट से बीजेपी में खुशी की लहर!

Tags

Advertisement