चैम्पियंस अॉफ द अर्थ संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान है. भारत में साल 2022 तक प्लास्टिक यूज को पूरी तरह खत्म करने के संकल्प को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को इस सम्मान से नवाजा गया है.
नई दिल्ली. भारत में साल 2022 तक प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र को संयुक्त राष्ट्र के सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान चैम्पियंस अॉफ द अर्थ अवॉर्ड से नवाजा गया है. पीएम मोदी सहित बुधवार को 6 लोगों को यह सम्मान दिया गया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा, ”यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी को पर्यावरण के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व काम के लिए संयुक्त राष्ट्र के सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान से नवाजा गया है”. पीएम मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को भी यही सम्मान दिया गया है.
पीएम मोदी ने वीडियो के जरिए संयुक्त राष्ट्र को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संम्मान के लिए संयुक्त राष्ट्र का बहुत बहुत शुक्रिया. ये सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि भारत की गौरवशाली परंपरा का है.
I accept, with all humility the ‘Champions of the Earth Award’ and thank the @UN for conferring this honour.
This Award is not for an individual but for the Indian tradition and value systems of living in harmony with nature and protecting the environment. pic.twitter.com/mq785AozYC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2018
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सतत ऊर्जा के इस्तेमाल को लेकर एंटरप्रेन्योर विजन अवॉर्ड दिया गया. UNEP ने अपने बयान में कहा, ”कोच्चि ने दुनिया को दिखाया कि हमारे फैलते वैश्विक नेटवर्क से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. जैसे-जैसे सोसाइटी की रफ्तार बढ़ रही है, दुनिया का पहला सोलर एनर्जी से चलने वाला एयरपोर्ट इस बात का सबूत है कि ग्रीन बिजनेस भी अच्छा बिजनेस है”.अन्य विजेताओं में एनवायरनमेंटलिस्ट जोन कारलिंग में शामिल हैं, जिन्हें साइंस और इनोवेशन कैटिगरी में बेयोंड मीट एंड इम्पॉसिबल फूड के लिए यह सम्मान दिया गया.
वकालत के लिए केजरीवाल की AAP छोड़ने वाले आशीष खेतान ने की PM नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत की तारीफ