मणिनगरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर अपनी पारंपरिक मणिनगर विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है, जिस सीट से साल 2014 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधायक हुआ करते थे. प्रधानमंत्री मोदी के सीट खाली करते ही उपचुनाव में बीजेपी के सुरेश पटेल ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर सुरेश पटेल ने भारी मतों से मणिनगर सीट पर जीत हासिल की है. सुरेश पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार श्वेताबेन नरेंद्रभाई ब्रह्मभट्ट को 75199 वोटों से हराया. सुरेश पटेल की जीत के बाद मणिनगर स्थित बीजेपी दफ्तर में मिठाइयां बांटी गईं.
बताते चलें कि सुरेश पटेल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और वह अमित शाह के करीबी बताए जाते हैं. यही वजह है कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी राज्य की राजनीति से केंद्र की सत्ता की परिधि में दाखिल हुए तो सुरेश पटेल को मणिनगर सीट से उपचुनाव लड़वाया गया. जहां उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2002, 2007 और 2012 में मणिनगर सीट से ही चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे. वर्तमान में मणिनगर बीजेपी का गढ़ माना जाता है और यहां किसी भी दल के लिए घुसपैठ आसान नहीं है.
बहरहाल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे आना जारी है और बीजेपी ने दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया है. बीजेपी हिमाचल और गुजरात में बहुमत के जादुई आंकड़े के करीब पहुंचने वाली है. आ चुके नतीजों और रूझानों से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर पटाखे फोड़कर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी शाम 4 बजे बीजेपी दफ्तर आएंगे.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…