PM मोदी वाली मणिनगर सीट पर BJP का कब्जा बरकरार, भारी मतों से जीते सुरेश पटेल

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर अपनी पारंपरिक मणिनगर विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है, जिस सीट से साल 2014 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधायक हुआ करते थे. प्रधानमंत्री मोदी के सीट खाली करते ही उपचुनाव में बीजेपी के सुरेश पटेल ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर सुरेश पटेल ने भारी मतों से मणिनगर सीट पर जीत हासिल की है.

Advertisement
PM मोदी वाली मणिनगर सीट पर BJP का कब्जा बरकरार, भारी मतों से जीते सुरेश पटेल

Aanchal Pandey

  • December 18, 2017 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मणिनगरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर अपनी पारंपरिक मणिनगर विधानसभा सीट पर कब्जा कर लिया है, जिस सीट से साल 2014 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधायक हुआ करते थे. प्रधानमंत्री मोदी के सीट खाली करते ही उपचुनाव में बीजेपी के सुरेश पटेल ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर सुरेश पटेल ने भारी मतों से मणिनगर सीट पर जीत हासिल की है. सुरेश पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार श्वेताबेन नरेंद्रभाई ब्रह्मभट्ट को 75199 वोटों से हराया. सुरेश पटेल की जीत के बाद मणिनगर स्थित बीजेपी दफ्तर में मिठाइयां बांटी गईं.

बताते चलें कि सुरेश पटेल बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और वह अमित शाह के करीबी बताए जाते हैं. यही वजह है कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी राज्य की राजनीति से केंद्र की सत्ता की परिधि में दाखिल हुए तो सुरेश पटेल को मणिनगर सीट से उपचुनाव लड़वाया गया. जहां उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2002, 2007 और 2012 में मणिनगर सीट से ही चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे. वर्तमान में मणिनगर बीजेपी का गढ़ माना जाता है और यहां किसी भी दल के लिए घुसपैठ आसान नहीं है.

बहरहाल गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजे आना जारी है और बीजेपी ने दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया है. बीजेपी हिमाचल और गुजरात में बहुमत के जादुई आंकड़े के करीब पहुंचने वाली है. आ चुके नतीजों और रूझानों से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर पटाखे फोड़कर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. लोग एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी शाम 4 बजे बीजेपी दफ्तर आएंगे.

 

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 रिजल्ट: शुरुआती रुझानों में BJP आगे, ट्विटर पर कांग्रेस हो रही ट्रॉल, यहां पढ़िए मजेदार Tweets

 

Tags

Advertisement