5 दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ पतंग उड़ाई. जकार्ता में आयोजित पंतग प्रदर्शनी बेहद खास रही. इस खास महोत्सव को रामायण-महाभारत की थीम पर आयोजित किया गया.
जकार्ता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 5 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा पर हैं. इस यात्रा पर वह सबसे पहले इंडोनेशिया पहुंचे हैं जहां उनका देश की राजदानी जकार्ता में शानदार स्वागत किया गया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने खुद पीएम मोदी का स्वागत किया और इस दौरान नन्हें बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामे पीएम मोदी का वेलकम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया में ‘पतंग प्रदर्शनी’ पहुंचे और इस जगह उन्होंने महोत्सव का उद्घाटन किया. यहां पीएम नरेंद्र मोदी पतंग उड़ाते दिखे. इस दौरान उन्होंने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ पंतग उड़ाई. पीएम मोदी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें बैठक में रक्षा, विज्ञान, तकनीक, रेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत इंडोनेशिया के बीच 15 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.
बता दें ये पंतग प्रदर्शनी बेहद खास है. इस खास महोत्सव को रामायण-महाभारत की थीम पर आयोजित किया गया. इतना ही नहीं पतंगों को भी इसी तरह का डिजाइन किया गया. बता दें नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया की उनकी पहली यात्रा है. यहां किए गए शानदार प्रबंध और बच्चों ने मेरा दिल छू लिया. इसके आगे उन्होंने इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट का आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं. जहां वे पहले इंडोनेशिया पहुंचे हैं.
#WATCH PM Narendra Modi and Indonesian President Joko Widodo fly kites at a Kite exhibition in Jakarta pic.twitter.com/pQg39OgvOZ
— ANI (@ANI) May 30, 2018
बिहार के CM नीतीश पर तेजस्वी यादव का निशाना- डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हो क्या विशेष राज्य का दर्जा?