Ahmedabad-Mumbai Bullet train : भारत की पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के बीच दौड़गी. संभावना है कि 2022 तक ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा जिसका किराया 250-3000 रुपये तक होगा. पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी.
अहमदाबाद. भारत का बुलेट ट्रेन का सपना जल्द साकार होने वाला है. अहमदाबाद से मुंबई तक चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन का किराया 250-3000 रुपये के बीच हो सकता है. इस किराया को सुन आम आदमी का भी बुलेट ट्रेन में बैठने का सपना जरूर साकार होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम इस दिसंबर शुरू हो जाएगा और 2022 अगस्त तक ट्रेन का सफर शुरू होने की संभावना है.
अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन रोजाना 70 फेरे लगाएगी. बताया जा रहा है कि ज्यादा फेरों का मकसद घाटे को बचाने की योजना में से एक है. इस खास सफर के लिए यात्रियों को 250 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के कई किराया पैकेज पेश किए जाएंगे. इस ट्रेन के किराए को दो भागों में बांटा गया है. इसके खास लक्ष्य में से एक कि बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स के बीच आवागमन के लिए रोजाना टैक्सी का उपयोग करते हैं. उन्हें इस ट्रैफिक भरे सफर को तय करने के लिए 550-650 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई जाएगी इस बीच ये मुंबई के बाहरी से अंतिम स्टेशन की दूरी को कवर करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन में 10 अत्याधुनिक कोच होंगे. हर 10-10 मिनट में ट्रेन फेरे लगाएगी. प्रशासन को उम्मीद है कि 35 हजार लोग बुलेट ट्रेन का प्रयोग करेंगे. इस ट्रेन में बिजनेस क्लास खाना यात्रियों को सर्व किया जाएगा. बता दें 2017 में नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानंत्री शिंजो आबे ने बुलेट ट्रेन प्रोजोक्ट की नींव रखी गई थी.
बुलेट ट्रेन के बाद अब जापान लाया पल भर में उड़न छू हो जाने वाली सुप्रीम बुलेट ट्रेन
प्रधानमंत्री कार्यालय के दखल के बाद सीबीआई को सौंपी गई उन्नाव गैंगरेप केस की जांच
https://www.youtube.com/watch?v=VdFD2hy7kFM