PM Narendra Modi Donald Trump Meet at G7: जी-7 सम्मेलन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात, कश्मीर पर हो सकती है बात

PM Narendra Modi Donald Trump Meet at G7: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर में हिस्सा लेने के लिए इस समय फ्रांस में मौजूद है. इस दौरान सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर रहेंगी. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली इस वार्ता में वह कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस पर क्या जवाब दिया जाता है. भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की मुलाकात होगी.

Advertisement
PM Narendra Modi Donald Trump Meet at G7: जी-7 सम्मेलन में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात, कश्मीर पर हो सकती है बात

Aanchal Pandey

  • August 26, 2019 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

फ्रांस. PM Narendra Modi Donald Trump Meet at G7: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर में हिस्सा लेने के लिए इस समय फ्रांस में मौजूद है. इस दौरान सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर रहेंगी. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली इस वार्ता में वह कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस पर क्या जवाब दिया जाता है. भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की मुलाकात होगी.

बता दें कि फ्रांस ने जी 7 शिखर सम्मेलन में भारत को स्पेशल इनवाइटी के तौर पर बुलाया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु परिवर्तन, डिजीटल मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे. लेकिन सारी दुनिया की निगाह साइडलाइन्स में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस बैठक पर लगी हुई है. इस बैठक में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कश्मीर मुद्दे पर तो बात होगी ही साथ ही दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार पर भी चर्चा करेंगे. दरअसल बीते कुछ महीनों में अमेरिका ने भारत के प्रति व्यापार के मामले में कड़ा रुख अपनाया है. व्यापार के मोर्चे पर दोनों देशों के संबंध हाल के दिनों में बिगड़ते हुए दिखाई दिए हैं.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 22 जुलाई को व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान कश्मीर पर मध्यस्थता करने की बात कही थी. यहां तक कि ट्रंप ने कहा था कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने को कहा था. इस पर भारत में काफी बवाल हुआ था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में सफाई देते हुए कहा थी कि ये दावा झूठा है प्रधानमंत्री ने कभी ऐसी कोई पेशकश नहीं की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है. दरअसल पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी आज ट्रंप के अलावा सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल, जर्मन चांसलर एंजला मार्केल, चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा से मुलाकात करेंगे. इस साल ट्रंप के साथ पीएम मोदी की यह दूसरी मुलाकातद होगी. दोनों नेता अपनी इस बैठक में कश्मीर मुद्दे के अलावा वैश्विक मंदी के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार के अलावा रक्षा और अफिगानिस्तान मुद्दे पर भी बातचीत कर सकते हैं.

Narendra Modi Single Use Plastic Curb Initiative: पीएम नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक बैन मुहिम से जुड़े आमिर खान, ट्वीट कर जनता से की प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील

Pakistan Paying 5 Dollars to Join Protest: पांच डॉलर पर हेड पैसे देकर पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ विदेश में प्रदर्शन और नारेबाजी करवाता है पाकिस्तान, ऑडियो वायरल

Tags

Advertisement