महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा है कि जब किसी परियोजना को मंज़ूरी दे दी जाती है तो पीएम मोदी इस परियोजना से जुड़े मंत्रियों और अधिकारीयों को तब तक सोने नहीं देते जब तक परियोजना पूरी न हो जाये.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल देवेन्द्र फड़नवीस ने पीएम मोदी के बारे में बात करते हुए कहा है कि जब किसी एक परियोजना को मंज़ूरी दे दी जाती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस परियोजना से जुड़े मंत्रियों और अधिकारीयों को तब तक सोने नहीं देते जब तक परियोजना पूरी न हो जाये.
सीएम फड़नवीस ने यह बात शनिवार को लातूर में एक रेल कोच विनिर्माण कारखाने के आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इस मौके पर केंद्रीय कोयला और रेलवे मंत्री पियूष गोयल भी उपस्थित थे .इसके अलावा उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम महाराष्ट्र में विस्तृत मेट्रो लाइनें बिछाने हैं. लेकिन हमें कोच बाहर से आयात करना पड़ता है जबकि हम इसके लिए रेलवे को भुगतान करने को तैयार रहते हैं. यह रेलवे के इतिहास में पहला प्रोजेक्ट है, जहां दो महीने में इसे मंजूर किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई परियोजना समय पर पूरा नहीं हो पाती है, तो मोदीजी संबंधित मंत्री और अधिकारियों को काम पूरा होने तक सोने नहीं देते. मैं चाहूंगा कि पीयूषजी डेढ़ वर्ष में इस परियोजना को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को साथ ले आएं.
कर्नाटक: सदरसोफा की तुलना पाकिस्तान से करने पर बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी के खिलाफ शिकायत दर्ज
मैसूर में गरजे अमित शाह, कहा- सिद्धारमैया सरकार के लिए सदमा साबित होंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव