PM Narendra Modi Congratulates Nirmala Sitharaman for Budget 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में पेश किए गए यूनियन बजट की तारीफ की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने इस बजट को ग्रीन बजट बताया है. पीएम ने कहा कि इस बजट से गरीबों को बल मिलेगी और युवाओं को कल मिलेगा. मध्य वर्ग के लोगों का इस बजट से विकास होगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी कि शुक्रवार को संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश करना शुरू किया. पीएम मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है. पीएम ने कहा कि इस बजट से गरीबों को बल मिलेगी और युवाओं को कल मिलेगा. मध्य वर्ग के लोगों का इस बजट से विकास होगा.बजट की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट 21वीं सदी के भारत के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. यह बजट 2022 तक सरकार के संकल्पों को पूरा करने के लिए रोडमैप तैयार करेगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम ने देश में विकास की गति को बढ़ाने और आगे की स्तिथि को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया है. आगे पीएम मोदी मोदी ने कहा कि इस बजट से गरीब, महिला, वंचित, किसान सभी लोगों का विकास होगा.
My thoughts on the #BudgetForNewIndia. Watch. https://t.co/cJYfirRHfa
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को पूरा करने की दिशा इस बजट से मिलेगी. पीएम ने कहा, ‘सरकार ने गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित को सशक्त करने के लिए चौतरफा कदम उठाए. अब अगले 5 वर्षों में यही सशक्तिकरण देश के विकास का पावरहाउस बनाएगा. 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के सपने को पूरा करने की ऊर्जा, देश को इसी पावरहाउस से मिलेगी’.
PM Narendra Modi: Ye desh ko samridh aur jan jan ko samarth banane wala budget hai. Is budget se gareeb ko bal milega. yuva ko behtar kal milega #Budget2019 pic.twitter.com/PllxCyqs4m
— ANI (@ANI) July 5, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट से देश के कृषि सेक्टर को नए आयाम मिलेंगे. न्यू इंडिया के बजट से एग्रीकल्चर सेक्टर को ट्रांसफॉर्म किया जाएगा.
PM Narendra Modi: The budget for a New India has a roadmap to transform the agriculture sector of the country, this budget is one of hope #Budget2019 pic.twitter.com/MeWoLXTC3g
— ANI (@ANI) July 5, 2019
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पेश किया गया यूनियन बजट समावेशी और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव रखता है, जिसका उदय 130 करोड़ भारतीयों की मेहनत से होता है.उन्होंने कहा कि यह यूनियन बजट देश के किसानों के लिए है. इसके साथ ही देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को यह बजट पूरा करेगा.
HM Amit Shah: Finance Minister Nirmala Sitharaman ji presents a #BudgetForNewIndia which lays foundation of inclusive&progressive nation, whose rise is powered by hard work of 130 cr Indians. Budget gives wings to India’s farmers,youth,women and poor to fulfil dreams (file pic) pic.twitter.com/4pmCqYkME1
— ANI (@ANI) July 5, 2019
मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि किसी महिला ने देश का आम बजट पेश किया है. ‘नारी तू नारायणी’ पर हेमा मालिनी ने कहा कि अगर ये (नारी तू नारायणी) हमारे देश में लोग समझ जाएं को तो जो हिंसा महिलाओं के प्रति हो रही है उसपर रोक लग सकती है.
#WATCH BJP MP from Mathura, Hema Malini on #UnionBudget2019: Felt great that a woman MP was presenting the Union Budget…'Nari is Narayani, agar ye humare desh mein log samajh len toh ye jo hinsa ho rahi hai mahilaon ke prati, that will stop.' pic.twitter.com/y9yDGuJUPe
— ANI (@ANI) July 5, 2019