नई दिल्लीः त्रिपुरा में जीत का परचम लहराने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे आंकड़ों का तो पता नहीं लेकिन मेरे हिसाब से त्रिपुरा में जिन प्रत्याशियों का लोगों ने चयन किया वे सबसे युवा हैं. ये युवा लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहे. पूर्वोत्तर भारत आज देश के विकास का प्रतिनिधित्व कर रहा है. देश के पॉलिटिकल पंडितों से कहूंगा कि इस जीत की चर्चा करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पद इतना छोटा कभी नहीं हुआ जितना आज हुआ है.
उन्होंने कहा कि जब सूरज डूबता है तो वह लाल रंग का होता है वहीं जब सूर्योदय होता है तो उसका रंग भगवा होता है. पीएम ने कहा कि कल होली थी लेकिन आज सब केसरिया रंग में रंग गए. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट देश का कोना अगर वह ठीक रहा तो सब कुछ ठीक रहेगा. त्रिपुरा में लेफ्ट की हार पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि गरीब से गरीब मतदाताओं ने वोट से चोट किया.
उन्होंने आगे कहा कि हमने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के भाव को समझा, हमारे मंत्री 4 साल से लगे रहे. केरल ,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल, ओडिशा के हमारे कार्यकर्ताओं का रक्त व्यर्थ नहीं जाएगा. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था कि यह डर के ऊपर लोकतंत्र की जीत है. वहीं अमित शाह ने कहा था कि लेफ्ट देश के किसी क्षेत्र के लिए राइट नहीं.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर बोले लोग- पहले से पता था रिजल्ट, इसलिए राहुल गांधी चले गए इटली
Nagaland Election Results 2018ः अगर ऐसा हुआ तो नेफियू रियो होंगे नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…