त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- जब सूरज डूबता है तो लाल और जब उगता है तो भगवा होता है

त्रिपुरा में जीत के झंडे गाढ़ने के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका कद तो बढ़ता चला गया लेकिन कांग्रेस का पद घटता चला गया.

Advertisement
त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कहा- जब सूरज डूबता है तो लाल और जब उगता है तो भगवा होता है

Aanchal Pandey

  • March 3, 2018 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः त्रिपुरा में जीत का परचम लहराने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे आंकड़ों का तो पता नहीं लेकिन मेरे हिसाब से त्रिपुरा में जिन प्रत्याशियों का लोगों ने चयन किया वे सबसे युवा हैं. ये युवा लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहे. पूर्वोत्तर भारत आज देश के विकास का प्रतिनिधित्व कर रहा है. देश के पॉलिटिकल पंडितों से कहूंगा कि इस जीत की चर्चा करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पद इतना छोटा कभी नहीं हुआ जितना आज हुआ है.

उन्होंने कहा कि जब सूरज डूबता है तो वह लाल रंग का होता है वहीं जब सूर्योदय होता है तो उसका रंग भगवा होता है. पीएम ने कहा कि कल होली थी लेकिन आज सब केसरिया रंग में रंग गए. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट देश का कोना अगर वह ठीक रहा तो सब कुछ ठीक रहेगा. त्रिपुरा में लेफ्ट की हार पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि गरीब से गरीब मतदाताओं ने वोट से चोट किया.

उन्होंने आगे कहा कि हमने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के भाव को समझा, हमारे मंत्री 4 साल से लगे रहे. केरल ,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल, ओडिशा के हमारे कार्यकर्ताओं का रक्त व्यर्थ नहीं जाएगा. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था कि यह डर के ऊपर लोकतंत्र की जीत है. वहीं अमित शाह ने कहा था कि लेफ्ट देश के किसी क्षेत्र के लिए राइट नहीं.

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर बोले लोग- पहले से पता था रिजल्ट, इसलिए राहुल गांधी चले गए इटली

Nagaland Election Results 2018ः अगर ऐसा हुआ तो नेफियू रियो होंगे नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री

 

 

Tags

Advertisement