त्रिपुरा में जीत के झंडे गाढ़ने के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका कद तो बढ़ता चला गया लेकिन कांग्रेस का पद घटता चला गया.
नई दिल्लीः त्रिपुरा में जीत का परचम लहराने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे आंकड़ों का तो पता नहीं लेकिन मेरे हिसाब से त्रिपुरा में जिन प्रत्याशियों का लोगों ने चयन किया वे सबसे युवा हैं. ये युवा लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहे. पूर्वोत्तर भारत आज देश के विकास का प्रतिनिधित्व कर रहा है. देश के पॉलिटिकल पंडितों से कहूंगा कि इस जीत की चर्चा करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पद इतना छोटा कभी नहीं हुआ जितना आज हुआ है.
उन्होंने कहा कि जब सूरज डूबता है तो वह लाल रंग का होता है वहीं जब सूर्योदय होता है तो उसका रंग भगवा होता है. पीएम ने कहा कि कल होली थी लेकिन आज सब केसरिया रंग में रंग गए. उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट देश का कोना अगर वह ठीक रहा तो सब कुछ ठीक रहेगा. त्रिपुरा में लेफ्ट की हार पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि गरीब से गरीब मतदाताओं ने वोट से चोट किया.
I do not have the figures but I think the elected team in Tripura is the youngest ever team. Some of them were even scared that would be rejected on the grounds of their age. Such young candidates successfully won people's confidence: PM Modi pic.twitter.com/bwsfvy4mYA
— ANI (@ANI) March 3, 2018
The North East has today come forward to lead India on the path to development: PM Narendra Modi pic.twitter.com/CoveqLgjwq
— ANI (@ANI) March 3, 2018
उन्होंने आगे कहा कि हमने नॉर्थ ईस्ट के लोगों के भाव को समझा, हमारे मंत्री 4 साल से लगे रहे. केरल ,त्रिपुरा,पश्चिम बंगाल, ओडिशा के हमारे कार्यकर्ताओं का रक्त व्यर्थ नहीं जाएगा. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था कि यह डर के ऊपर लोकतंत्र की जीत है. वहीं अमित शाह ने कहा था कि लेफ्ट देश के किसी क्षेत्र के लिए राइट नहीं.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर बोले लोग- पहले से पता था रिजल्ट, इसलिए राहुल गांधी चले गए इटली
Nagaland Election Results 2018ः अगर ऐसा हुआ तो नेफियू रियो होंगे नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री