Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra modi ने अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई, सीएम के लिए कही ये बातें

PM Narendra modi ने अरविंद केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई, सीएम के लिए कही ये बातें

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का आज यानी मंगलवार को जन्मदिन है. सीएम केजरीवाल आज 51 साल के हो गए है। इसी मौके पर सभी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है. इसी बीच पीएम मोदी ने सीएम केजरीवाल को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है। […]

Advertisement
PM Narendra modi
  • August 16, 2022 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का आज यानी मंगलवार को जन्मदिन है. सीएम केजरीवाल आज 51 साल के हो गए है। इसी मौके पर सभी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है. इसी बीच पीएम मोदी ने सीएम केजरीवाल को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम केजरीवील को जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना करता हूं.

सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, पीएम मोदी के द्वारा दी गई बधाई का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत शुक्रिया प्रधानमंत्री सर!. बता दें कि हरियाणा के भिवानी में 16 अगस्त 1968 को जन्मे केजरीवाल दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री हैं. वह दिल्ली के अधिकारी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं।

अक्सर कई मुद्दों पर बयानबाजी होती रहती है

गौरतलब है कि अक्सर कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच कहा सुनी होती रहती है. हालांकि, विचारों की इस लड़ाई में संवैधानिक पदों का सम्मान भी होता है और सार्वजनिक नियमों का पालन भी करना होता है. अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव है, तो एक बार फिर राजनीतिक दलों और नेताओं में तल्खी जरूर देखने को मिल सकती है.

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

Advertisement