नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद देश में एक देश, एक चुनाव का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी एक देश, एक चुनाव का मुद्दा उठाया जा चुका है. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में संसद का पहला सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को संसद भवन में सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्राद जोशी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस मीटिंग में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रमों और एक देश, एक चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों की 20 जून को एक मीटिंग भी बुलाई है.
मोदी सरकार 2 में संसद के पहले सत्र से ठीक एक दिन पहले 16 जून को रविवार को सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्राद जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में टीम स्पिरिट पैदा करना चाहते हैं. जोशी ने आगे बताया कि सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद संसद में कई नए चेहरे आए हैं. इसलिए उनकी ओर से आने वाले विचारों को शामिल किया जाना चाहिए. सर्वदलीय बैठक में सरकार ने इस सत्र में जरूरी विधेयकों को पारित कराने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा जिनमें तीन तलाक भी शामिल है.
दरअसल रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कई मंत्रियों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सहित विपक्षी नेताओं से मुलाकात करते हुए संसद के सुचारु संचालन में सभी की सहायता की मांग की है. बैठक के बाद जोशी ने कहा कि साल 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. साथ ही इस साल महात्मा गांधी की 150वें जयंती मनाई जाएगी. इन्हीं मामलों पर चर्चा और विचार विमर्श के लिए प्रधानमंत्री ने 19 जून को सभी दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है.
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…