लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे. जिसे लेकर पार्टी सूत्रों का कहना है कि वह अपना यानी ठीक लोकसभा चुनाव 2019 से पहले का यह जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे. साथ ही स्वच्छता अभियान और करोड़ों रुपये की जनता को सौगात दे सकते हैं.

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे पीएम मोदी

Aanchal Pandey

  • September 13, 2018 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बनारस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन यूपी के वाराणसी यानी अपने संसदीय क्षेत्र में मना सकते हैं. जिला अधिकारियों की मानें तो पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना बर्थडे वारणसी में ही मनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी 17 सिंतबर वाराणसी जाएंगे और डीरेका में स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसके बाद 18 सितंबर को वह वहां से रवाना होंगे.

बताया जा रहा है कि अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी काशी से करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. साथ ही 68वें जन्मदिन पर 68 दलित कॉलोनियों को लेकर साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान रिंग रोड के चालू होने की भी संभावना है, पार्टी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी भगवान शिव काशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे और खुद के जीवन पर आधारित फिल्म चलो जीते हैं को स्कूल छात्रों के साथ देखेंगे.

बता दें इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी विवाद हो चुका है. दरअसल महाराष्ट्र में ज़िला परिषद स्कूलों में कहा गया कि पीएम मोदी से प्रेरित फिल्मों को स्कूलों के छात्रों को दिखाया जाए जिसके लेकर कांग्रेस ने मशीनरी का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि पीएम मोदी जैसे अनपढ़-गंवार व्यक्ति की फिल्म दिखा कर क्या हासिल होगा. इस आपत्तिजनक बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था.

विजय माल्या से मुलाकात पर कांग्रेस और AAP ने कहा- डील क्या है मोदी जी, अरुण जेटली इस्तीफा दें

BJP Congress Fights Over Vijay Mallya LIVE: विजय माल्या के दोस्त मददगार पर कांग्रेस और बीजेपी में बढ़ा झगड़ा

Tags

Advertisement