PM Narendra Modi Bear Grylls Man vs Wild Reactions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स के मैन वर्सेज वाइल्ड का स्पेशल एपिसोड सोमवार रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुआ. इस एपिसोड में पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगली इलाके में सफर किया और अपने बचपन से लेकर जवानी और प्रधानमंत्री बनने की कहानी बताई. मैन वर्सेस वाइल्ड शो देखने के बाद ट्वीटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी को ट्रोल भी किया.
नई दिल्ली. अपने भाषण से लोगों को आकर्षित करने वाले, विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को देश की जनता ने एक अलग अवतार देखा. डिस्कवरी चैनल पर बेयर ग्रिल्स के प्रसिद्ध शो मैन वर्सेज वाइल्ड के एनवायरमेंट स्पेशल एपिसोड में पीएम मोदी ने शिरकत की. हालांकि इस शो की शूटिंग फरवरी 2019 में ही हो चुकी थी लेकिन इसे सोमवार को रात 9 बजे चैनल पर प्रसारित किया गया. मैन वर्सेज वाइल्ड के इस स्पेशल एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगली जीवन का अनुभव किया. भारतीय जनता को कई दिनों से मैन वर्सेज वाइल्ड के इस एपिसोड का इंतजार था. हालांकि इस शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एडवेंचरस लुक नहीं दिखने से लोगों को काफी निराशा हाथ लगी. लोग सोशल मीडिया पर बेयर ग्रिल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस शो को लेकर ट्रोल किया और मजेदार ट्वीट और पोस्ट किए.
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि बेयर ग्रिल्स राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं. इन्होंने बेयर ग्रिल्स की भगवा कपड़ों में एक एडिटेड फोटो भी शेयर की है.
https://twitter.com/kush_blogger/status/1160953460742901760
मैन वर्सेज वाइल्ड में पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स के बीच हुई बातचीत किसी बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म के डायलॉग की तरह है!
Conversation Between Modiji And Bear Grylls.#ManVsWild pic.twitter.com/jnrOYqMmov
— Abhishek Maurya (@abhishekkkkk30) August 12, 2019
शायद पहली बार बेयर ग्रिल्स मैन वर्सेज वाइल्ड शो में कीड़ों के साथ नहीं दिखे-
#ManVsWild
Insects, Frogs, Snakes to Bear Grylls : pic.twitter.com/NZRkXxedDg— Yeh Koi ***** Hai Kya? (@intolerantMonk_) August 12, 2019
इसी तरह एक यूजर ने मैन वर्सेज वाइल्ड शो को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भी मजे ले लिए-
https://twitter.com/i_m_rohitsawant/status/1160954091666694144
मैन वर्सेज वाइल्ड के पर्दे के पीछे के सीन में अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे हैं!
Behind the scenes 😁 #ManVsWild pic.twitter.com/YHC2IiDRQN
— 𝐒𝐚.𝐎𝐧𝐞 राज (@iamSawanRaj) August 12, 2019
बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘वन’ की बात
https://twitter.com/drrashmir9/status/1160568802746093568
पीएम मोदी की कहानी सुनते समय बेयर ग्रिल्स का रिएक्शन कुछ ऐसा था-
Bear Grylls listening to Modi Ji's stories #ManVsWild pic.twitter.com/L1I21ufmUe
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) August 12, 2019
इन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैन वर्सेज वाइल्ड शो में हर पांच मिनट में अपनी गरीबी का राग अलापा-
Modi after every five minutes in#ManVsWild show. pic.twitter.com/oBduvsqbHD
— Samit (@imssamit) August 12, 2019
पीएम मोदी ने मैन वर्सेज वाइल्ड शो क्यों किया?
https://twitter.com/indiakajones/status/1160845718690697216
मैन वर्सेज वाइल्ड शो के प्रसारण के दौरान डिस्कवरी चैनल की टीआरपी हाई रही-
"How's the TRP ?"
Discovery network : 😂 pic.twitter.com/iDnh45M9wq
— Rahul (@iamRahul66) August 12, 2019
बेयर ग्रिल्स को हिंदी समझ में आती है?
Bear Grylls while listening to Hindi#ManVsWild pic.twitter.com/rDGBR89gJv
— Funnily Serious (@notionalvieww) August 12, 2019
अरविंद केजरीवाल फिर आ गए-
https://twitter.com/krishna29167939/status/1160880483540066310
पिछले महीने जब डिस्कवरी ने मैन वर्सेज वाइल्ड के इस एपिसोड का टीजर जारी किया था तो उसके बाद से ही लोगों को उत्सुकता थी कि पीएम मोदी का एडवेंचरस लुक देखने को मिलेगा. लोगों को लग रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शो में अपने कुछ हैरतअंगेज कारनामों से उनका दिल जीतेंगे. हालांकि इस शो में ऐसा कुछ खास नहीं देखने को मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अन्य इंटरव्यू की तरह अपने बचपन और निजी जीवन के बारे में चर्चा की. साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति के प्रकृति के संरक्षण में अभूतपूर्व योगदान का भी बखान किया और पूरी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण की सीख दी.