नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2018 सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सुधार, वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ाने को लेकर दिया जा रहा है. इसके साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और लोकतंत्र के विकास को आगे बढ़ाकर भारत के लोगों के मानव विकास में तेजी लाने और भ्रष्टाचार विरोधी और सामाजिक एकीकरण प्रयास के लिए सियोल शांति पुरस्कार समिति द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को इस सम्मान के लिए चुना गया है.
MEA के बयान के मुताबिक, 2018 सियोल शांति पुरस्कार देने के दौरान, पुरस्कार समिति ने भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को मान्यता दी. अमीरों और गरीबों के बीच सामाजिक और आर्थिक असमानता को कम करने का श्रेय ‘मोडिनोमिक्स’ को जाता है. समिति ने नोटबंदी जैसा भ्रष्टाचार विरोधी कदम उठाने के लिए भी पीएम मोदी की सराहना की.
पीएम नरेंद्र मोदी को इससे पहले यूनाइटेड नेशंस के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड’ से नवाजा जा चुका है. पीएम को यह सम्मान दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया गया था. पीएम मोदी को चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड समारोह के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि पृथ्वी हमारे लिए ग्रह नहीं है बल्कि मां है. इसलिए कोई भी भवन आदि के निर्माण से पहले धरती का पूजन किय जाता है. युक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने भी पीएम मोदी के पर्यावरण बचाने के प्रति योगदान की काफी प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में ग्रीन इकोनॉमी का बड़ा योगदान है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…