PM Narendra Modi dedicates National Police Memorial to Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मारक दिवस पर पुलिस जवानों के सम्मान में बनाए गए राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (NPM) को देश को समर्पित किया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पुलिस स्मारक दिवस परेड में भाग लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों के सम्मान में बनाए गए राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (NPM) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने दिल्ली के चाणक्यपुरी में बने इस स्मारक को राष्ट्र को समर्पित कर दिया. चाणक्यपुरी में 30 फीट ऊंचा यह एकल पाषाण-स्तंभ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाया गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू भी मौजूद रहे.
इस स्मारक का निर्माण शांतिपथ के नॉर्थ छोर पर चाणक्यपुरी में किया गया है. 6.12 एकड़ जमीन पर बना यह स्तंभ देश के वीर सिपाहियों का प्रतिनिधित्व करता है. पुलिस स्मारक दिवस हर साल 21 अक्टूबर को 1959 में चीनी सैनिकों द्वारा लद्धाख में हॉट स्प्रिंग्स में मारे गए जवानों की याद में मनाया जाता है. आजादी के बाद से अब तक कुल 34,844 पुलिस जवान आतंकियों और नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं. इस साल 424 पुलिस जवानों ने शहादत दी है.
यहां बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा में समर्पित प्रत्येक व्यक्ति को, यहां उपस्थित शहीदों के परिवारों को मैं पुलिस स्मृति दिवस पर नमन करता हूं. आज का ये दिन आप सभी की सेवा के साथ-साथ, आपके शौर्य और उस सर्वोच्च बलिदान को याद करने का है, जो हमारी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की परिपाटी रही है. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राष्ट्र सेवा और समर्पण की अमर गाथा के प्रतीक,राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल को देश को समर्पित करने का अवसर मिला है. देश के नक्सल प्रभावित जिलों में जो जवान अभी ड्यूटी पर तैनात हैं, उनसे भी मैं यही कहूंगा कि आप बेहतरीन काम कर रहे हैं और शांति स्थापना की दिशा में आप तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं.
PM attends the Police Commemoration Day Parade & dedicates National Police Memorial to the Nation. https://t.co/K2edcgRV8O
— BJP (@BJP4India) October 21, 2018