लखनऊ. गुरुवार को कबीर दास के 620वें प्राकट्य उत्सव मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मगहर पहुंचे. मगहर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पार्टियों के मुखिया को अपने बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं.
संत कबीर अकादमी की नींव रखने के बाद मगहर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बन रहे राजनीति महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया था आज वो आपातकाल लगाने वालों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. पीएम ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल शांति या विकास नहीं चाहते हैं बल्कि केवल अशांति चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि समाजवाद और बहुजन की बात करने वालों का सत्ता के प्रति लालच भी आज हम भली-भांति दे रहे रहे हैं. अभी दो दिन पहले, देश में आपतकाल के 45 साल हुए. सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल को लगाने वाले और उस समय आपात काल का विरोध करने वाले आज कंधे से कंधे मिलाकर कुर्सी झपटने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि वे देश या समाज के बारे में नहीं सोचते, वे केवल अपने परिवारों के कल्याण के बारे में चिंतित हैं. वे लोग हैं जो गरीबों, दलितों, पिछड़े, वंचित और उत्पीड़ित लोगों को धोखा देकर अपने स्वयं के बंगले बनाते हैं. ऐसे लोगों से उत्तर प्रदेश के लोग और इस देश को सावधान रहने की जरुरत है.
बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया था. इस गठबंधन ने यूपी में हुए दो प्रमुख लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को मात दी थी. इस लोकसभा उपचुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर लोकसभा सीट, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की फूलपुर सीट और कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
योगी आदित्यनाथ ने कबीर की मजार पर नहीं पहनी मौलाना की दी मुस्लिम टोपी, सियासत तेज
पीएम मोदी की काशी में गंगा का जलस्तर रिकॉर्ड नीचे, पानी की कमी से जूझ रहा बनारस
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…