बसपा-सपा गठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, बोले- बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं

कबीर दास के 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर मगहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों (मायावती और अखिलेश यादव) और सपा - बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के मुखियाओं को बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं.

Advertisement
बसपा-सपा गठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, बोले- बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं

Aanchal Pandey

  • June 29, 2018 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. गुरुवार को कबीर दास के 620वें प्राकट्य उत्सव मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मगहर पहुंचे. मगहर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पार्टियों के मुखिया को अपने बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं.

संत कबीर अकादमी की नींव रखने के बाद मगहर में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बन रहे राजनीति महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया था आज वो आपातकाल लगाने वालों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. पीएम ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल शांति या विकास नहीं चाहते हैं बल्कि केवल अशांति चाहते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि समाजवाद और बहुजन की बात करने वालों का सत्ता के प्रति लालच भी आज हम भली-भांति दे रहे रहे हैं. अभी दो दिन पहले, देश में आपतकाल के 45 साल हुए. सत्ता का लालच ऐसा है कि आपातकाल को लगाने वाले और उस समय आपात काल का विरोध करने वाले आज कंधे से कंधे मिलाकर कुर्सी झपटने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि वे देश या समाज के बारे में नहीं सोचते, वे केवल अपने परिवारों के कल्याण के बारे में चिंतित हैं. वे लोग हैं जो गरीबों, दलितों, पिछड़े, वंचित और उत्पीड़ित लोगों को धोखा देकर अपने स्वयं के बंगले बनाते हैं. ऐसे लोगों से उत्तर प्रदेश के लोग और इस देश को सावधान रहने की जरुरत है.

बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया था. इस गठबंधन ने यूपी में हुए दो प्रमुख लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को मात दी थी. इस लोकसभा उपचुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर लोकसभा सीट, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की फूलपुर सीट और कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

 योगी आदित्यनाथ ने कबीर की मजार पर नहीं पहनी मौलाना की दी मुस्लिम टोपी, सियासत तेज

पीएम मोदी की काशी में गंगा का जलस्तर रिकॉर्ड नीचे, पानी की कमी से जूझ रहा बनारस

Tags

Advertisement