नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का पैसा चोरी करके अपने परिवार में बांटे? क्या आप चाहते हैं कि वो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए? जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही तय कीजिए कि देश को कैसा प्रधानसेवक चाहिए.
पीएम मोदी का यह संबोधन कांग्रेस पर करारा तंज है. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेता जमानत पर बाहर चल रहे हैं. इस केस में कांग्रेस आलाकमान पर गलत तरीकों से पैसा जमा करने का आरोप है. इसी मुद्दे को हवा देते हुए पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का चोरी कर अपने परिवार में बांटे.
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान की दूसरी पंक्ति पर गौर करें तो यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला है. मोदी ने अपने बयान में लोगों से पूछा कि क्या आप ऐसे सेवक चाहते हैं जो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए. बता दें कि जिस समय डोकलाम मुद्दें पर भारत और चीन के बीच तानातनी थी, उस समय राहुल गांधी ने चीनी अधिकारी से मुलाकात की थी.
राहुल गांधी और चीनी अधिकारी की मुलाकात पर भारी बवाल मचा था. विरोधियों का कहना था कि जब भारत और चीन के संबंध तल्ख थे, उस दौर में राहुल गांधी को चीनी अधिकारी से मुलाकात नहीं करनी चाहिए थी. शनिवार को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इन दोनों बातों का जिक्र कर राहुल गांधी पर एक बार फिर करारा तंज कसा है.
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…