नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम एक कार्यक्रम में अपनी सरकार की उपलब्धिों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार की लाइफलाइन सबसे तेज है और इसमें सवा सौ करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद और भागीदारी है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 का समय बुनियादों जरूरतों को हर घर तर पहुंचाने का साल था, अब 2019 से आगे का समय भारत को बुलंदियों तक ले जाने का साल है.
पीएम मोदी ने राहुल गांंधी की कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकार ने करप्शन और अन्य अहम मुद्दों को लेकर एक्ट तो खूब बनाए, लेकिन उनपर कोई एक्शन नहीं लिया. पीएम मोदी ने कहा कि हमने बेनामी संपत्ति एक्ट का इस्तेमाल किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान हमने भारत की नींव काफी मजबूत कर दी है और अब आगे का समय भारत को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक प्रमुख राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का है.
दिल्ली में आयोजित इंडिया टूडे कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा विश्व आज आतंकवाद के सफाये की हमारी कोशिश में भारत के साथ है. उन्होंने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद हमारे हजारों जवान देश की रक्षा करने में शहीद हो गए, लेकिन उनके लिए एक वॉर मेमोरियल तक नहीं बनाया गया. उन्होंने सवाल किया कि लाल किला पर आजाद हिंद फौज की याद में क्यों नहीं झंडा फहराया जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज हम सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं. उन्होंने कहा कि साल 1991 के बाद से अब तक के समय के दौरान पिछले 5 साल में हमारी जीडीपी ग्रोथ सबसे तेज रहा है. महंगाई दर सबसे तेज गति से घटी है. सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. सबसे तेज गति से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का काम हो रहा है. सबसे तेज गति से स्वच्छता की तरफ हमारे कदम बढ़े हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सबसे तेज गति से रेलवे का विकास हो रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे तेज गति से जरूरतमंदों को मकान मुहैया कराए जा रहे हैं. वहीं सबसे तेज गति से एफडीआई लाने का भी पीएम मोदी ने दावा किया. उन्होंने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल और सर्जिकल स्ट्राइक पर उंगली उठाकर हमारे जवानों के हौसले को कम करने की कोशिश न करें.
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…