नई दिल्लीः Independence Day 2018 PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. पीएम ने शौचालयों और ऑप्टिकल फाइबर को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से विकास कार्यों में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि अगर 2013 यानी की यूपीए सरकार की तरह काम करते तो ऑप्टिकल फाइबर बिछाने में पीढ़ियां लग जातीं.
पीएम ने कहा कि अगर एलपीजी कनेक्शन देने में यूपीए की सरकार की रफ्तार से चलते काफी समय लग जाता. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार 10 साल राज करने वाली यूपीए सरकार की गति से चलती तो जिस तेजी से शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. वह संभव नहीं हो पाता. हमारी सरकार ने देश की स्वच्छता तो देखते हुए शौचालय निर्माण में तेजी लाई. उन्होंने कहा कि 2013 की रफ्तार से शौचलय बनाते तो 100 साल लग जाते. उन्होंने कहा कि जो लोग यूपीए की सरकार दौरान ये कहते थे भारत की अर्थव्यवस्था रिस्क में हैं लेकिन आज वही लोग इसकी तारीफ करते हैं.
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की चार साल उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने जीएसटी, वन रैंक, वन पेंशन सहित कई मुद्दों पर बात की. इससे पहले पीएम ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने भाषण के दौरान स्वच्छता पर जोर दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए आए 30 हजार से अधिक सुझाव
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…