हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे पीएम मोदी, सुरक्षा बलों के साथ मनाई दिवाली

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष देश के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए बॉर्डर पर पहुंचते हैं। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में पहुंचे हैं। साल 2014 से पीएम मोदी हर बार दिवाली का त्योहार देश के जवानों के साथ मनाने के लिए पहुंचते रहे हैं।

हर बार जवानों के संग पीएम मोदी की दिवाली

साल 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी सियाचिन ग्लेशियर में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने गए थे। साल 2015 में पंजाब के अमृतसर में उन्होंने जवानों संग दिवाली का जश्न मनाया। इसके बाद 2016 में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में प्रधानमंत्री ने सैनिकों के साथ दीवाली मनाई थी। इसके बाद 2017 में वह कश्मीर के गुरेज में, 2018 में पीएम ने उत्तराखंड के केदारनाथ में और साल 2019 में जम्मू संभाग के राजौरी में सेना के जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाया था।

पीएम मोदी ने दिवाली की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए देशवासियों को दिपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि देश के अपने सभी परिवारजनों को दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं। यह खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि तथा अच्छा स्वास्थ्य लाए।

Tags

diwali celebrationindia newsIndian Army diwaliPM Modi Diwali celebration in Himachal Pradeshpm modi diwali with soldiersPM Modi will go to border to celebrate Diwalipm narendra modiPM Narendra Modi Diwali celebrationPrime Minister Narendra Modi Diwaliपीएम मोदी की दिवालीभारत की खबरेंभारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदीलेप्चा आर्मी पोस्टसीमा पर दिवाली मना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीहिमाचल प्रदेश
विज्ञापन