नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है. बैठक शुरू हो गई. है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बैठक में पहुंचे तो संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत को लेकर दोनों का अभिनंदन किया. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लड्डू खिलाया. प्रधानमंत्री मोदी का सभी सांसदों ने तालियों के साथ स्वागत किया.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुधवार को संसद की लाइब्रेरी में हो रही है. संसदीय दल की बैठक को पीएम मोदी और अमित शाह संबोधित करेंगे. वहीं खबरें आ रही है कि बैठक के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज की तबीयत बिगड़ गई है. वो बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा ले रही थी जिसमें प्रधान मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि कृष्णा राज को चक्कर आया उसके बाद एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं आरएमएल अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक, कृष्णा राज की हालत स्टेबल है, होश में है. डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं. रहे हैं, वो डायबीटीक भी है.
बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात में बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 दिसंबर को हो सकता है. साथ ही कहा जा रहा है कि बैठक में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए, इसे लेकर भी चर्चा होनी है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: 25 साल में पहली बार 100 के आंकड़े से नीचे लुढ़की बीजेपी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…